22 जून को प्रकाशित हुए राशिफल में मेष के लिए लाभकारी यात्रा योग दिख रहा है. मीन के पक्ष से लापरवाही की बात की जा रही है. कुछ राशियों के नक्षत्र बेहद अच्छे फल दिखा रहे हैं वहीं कुछ राशिचक्र तनिक असमंजस की अवस्था में हैं. जानिए कैसा होगा आपका राशिफल आज? बता रहे हैं आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य.
Slide Photos
Image
Caption
मेष - आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव रहेगा. यदि व्यापार करते हैं तो उत्तम लाभ होगा. गृहस्थ जीवन में हल्का फुल्का तनाव रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. बड़े काम के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें.
शुभ अंक - 1 शुभ रंग - नारंगी
उपाय - सुंदरकांड का पाठ करें.
वृष - आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा. काम के सिलसिले में बढ़िया अवसर मिलेंगे. तनाव से मुक्ति मिलेगी. सेहत कमजोर रहेगी. इनकम बढ़ेगी.
शुभ अंक - 4 शुभ रंग - भूरा
उपाय- हनुमान जी की पूजा करें.
Image
Caption
मिथुन
साझेदारी के व्यवसाय में लाभ हो सकता है. काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है. अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है. संबंधियों से आपको सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - सूर्य को अर्घ्य दीजिए.
कर्क
आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है. बेकार कामों की वजह से कीमती समय बर्बाद हो सकता है. मित्रों कीवजह से आपका कोई कार्य गड़बड़ हो सकता है, लेकिन धैर्य बनाए रखें. वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - अपने ईष्टदेव का नमन करें.
Image
Caption
सिंह- आज आपको दूसरों के बहकावे में कतई नहीं आना चाहिए. ये लोग आपका काम बनाने नहीं, बिगाड़ने के इरादे से आपके नजदीकआएंगे. आपको तो अपनी टीम को साथ लेकर कार्य करते हुए सफलता हासिल करनी है. महिलाओं का सम्मान करें. भूलकर भी उनकेदिल को चुभने वाली बात न बोलें. पार्टनरशिप के व्यापार में लाभ कमाएंगे.
कन्या- सोच समझकर बोलने में ही भलाई है. अपने हों या पराए, आज आप किसी के आगे कोई ऐसी बात न बोल दें कि बाद में आपकोपछताना पड़े. ऑफिस में सहकर्मियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना नजर आएगी, लेकिन यह होड़ काम तक ही सीमित रखिएगा. इसमेंअपने ईगो को आड़े मत आने दीजिएगा.
Image
Caption
तुला- दिमाग में अनावश्यक बातों का गुब्बारा न बनाएं, वर्ना ये फूटा तो आपकी मानसिक उलझनें आपकी बेचैनी बढ़ाती रहेंगी. ऑफिसके चतुर्थ श्रेणी के लोगों को प्रसन्न रखें. उनकी नाराजगी आपके हित में नहीं है. कारोबार में कोई नया पार्टनर बनाने की सोच रहे हैं तोउसके लिए समय अभी ठीक नहीं है.
वृश्चिक- आज काम के साथ आपको अपने आराम की भी फिक्र करनी चाहिए. सिर पर काम का बोझ न रखें, नहीं तो आपकी सेहत भीबिगड़ सकती है. चिंता न करें,ऑफिस में स्थितियां सामान्य ही रहेंगी.
Image
Caption
धनु
आज आपका तनाव काफी हद तक कम हो सकता है. आपकी ईमानदारी और अच्छे तरीके से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी. घर का कोई सदस्य आपके साथ बेरुखी से बार्ताव कर सकता है. कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर नहाएं.
मकर
ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए. आज के दिन बिना कुछ खास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. शादीशुदा जिंदगी के नजरिए से यह दिन अच्छा रहेगा.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - भगवान को पंचामृत से स्नान कराएं और चरणामृत ग्रहण करें.
Image
Caption
कुंभ
आज का दिन कई मामलों में आपके लिए सावधानी भरा रहेगा. खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें और सेहत पर पूरा ध्यान रखें. यह दोनों ही चीजें आपको परेशान कर सकती हैं फिर भी जैसे तपती धूप में एक पेड़ की छाया काम करती है, ऐसे ही इनकम भी ठीक-ठाक रहने से आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- सुनहरा
उपाय- नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग के फूल अर्पित करें.
मीन
आप आज के दिन का हर्षित रहेंगे. कामों में सफलता मिलेगी जिससे आपका आत्मबल बढ़ेगा. थोड़ा गुस्सा तो दिखाएंगे लेकिन जिद पकड़ना अच्छा नहीं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग परिजनों के विरोध का सामना कर सकते हैं, इसलिए थोड़ी सी सावधानी रखें और मर्यादा ना लांघें. सेहत अच्छी रहेगी.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- हरा
उपाय- इस राशि के जातकों को देवी को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग के फूल चढ़ाना चाहिए.