27 जून को कामकाजी हफ़्ते की शुरुआत हो रही है. यह दिन वृष के लिए धन प्राप्ति का योग बना रहा है वहीं कन्या के लिए चेतावनीला रहा है. आइए जानते हैं, अन्य राशियों का भाग्यफल आज कैसा हो रहा है? बता रहे हैं आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य.
Slide Photos
Image
Caption
मेष
आज के दिन सुख की वृद्धि होगी, लेकिन कार्य गति थोड़ी धीमी रहेगी. कार्य-व्यवसाय से लाभ आशाजनक रहेगा फिर भी संतोष नहींहोगा. अधिक पाने की लालसा परेशानी में डालेंगी, धर्य से काम लें.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - ओम सोमाय नमः का उच्चारण करें.
वृष
आज के दिन मन कार्य में आ रही बाधा के कारण अशांत रहेगा. शारीरिक सामर्थ्य भी आज कम ही रहेगा फिर भी जबरदस्ती करेंगे. व्यवसायी वर्ग अधूरे कार्य पर ज्यादा ध्यान दें. आज धन पाने का यही एक साधन है. लोभ से दूर रहें.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - देवी दुर्गा को एक पुष्प अर्पित करें.
Image
Caption
मिथुन
आज का दिन आपके लिए अनुकूल बना हुआ है. जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे उसमें अन्य लोगों की तुलना में सफलता मिल सकती है. लेकिन व्यावहारिकता की कमी अथवा स्वार्थी वृति कुछ अभाव भी बनाएगी. घर का वातावरण छोटी मोटी उलझनों को छोड़ ठीक हीरहेगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - पक्षियों को चारा खिलायें.
कर्क
आज दिन आपके पक्ष में रहेगा, लेकिन आज आपके अंदर समझ की कमी भी रहेगी. सही की जगह गलत बातों का समर्थन करनावैचारिक मतभेद बनाएगा. कार्य व्यवसाय एवं दैनिक कार्यों में आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा, लेकिन इसका परिणाम सकारात्मकही रहेगा. सेहत में सुधार होगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - सफेद चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.
Image
Caption
सिंह
आज के दिन आप पिछली गलतियों से सीख लेंगे. व्यवहार में सुधार करेंगे. मीठा बोलकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर लेंगे. आज सगेसंबंधियों से किसी बात को लेकर टकराव होने की संभावना है. कार्य व्यवसाय में उन्नति होगी पर धन लाभ के लिये इंतजार करनापड़ेगा.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय – शिव पार्वती का पूजन करना शुभ रहेगा.
कन्या
आज स्वभाव में नरमी रखना अत्यंत आवश्यक है. आर्थिक कारणों से घर एवं कार्य क्षेत्र पर खींचतान होगी. बेतुकी बातों से बचें, अन्यथापरेशानी हो सकती है. अनैतिक गतिविधियों से स्वयं को दूर रखें. सेहत में सुधार आएगा.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – दूध का दान करें.
Image
Caption
तुला
आज का दिन आपको कोई नई खुशी देकर जाएगा. धन लाभ उम्मीद ना होने पर भी अकस्मात होगा. कार्यों के प्रति गंभीर रहेंगे. धैर्य नाखोएं, देर से ही सही सफलता मिलेगी. परिवार के बुजुर्ग अनदेखी होने पर व्यथित होंगे. सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – नारंगी
उपाय - गाय को रोटी खिलाना शुभ रहेगा.
वृश्चिक
आज का दिन धैर्य से बिताने में ही भलाई है. मेहनत करने पर तुरंत लाभ की आशा ना रखें. आज किया परिश्रम का फल संध्या बाद सेदिखने लगेगा. घर का कोई सदस्य जिद पर अड़ेगा, जिससे कुछ समय के लिये शांति भंग होगी.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - सफेद वस्त्र का दान कीजिए.
Image
Caption
धनु
आज का दिन मिश्रित फल प्रदान करेगा. कभी लाभ होता नजर आएगा. अगले पल निराश होने पड़ेगा. घर एवं कार्य क्षेत्र पर मनमानाव्यवहार करेंगे तो परेशानी आएगी. धन लाभ शीघ्र तो होगा साथ मे नई समस्या भी बढ़ेगी .
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय – रोगी की सेवा करें, औषधि का दान करें.
मकर
आज की दिनचर्या संघर्ष वाली रहेगी. मन व्याकुल रहेगा. हानि की सम्भावना के कारण बड़ा कार्य करने से डरेंगे, लेकिन दैनिक कार्यथोड़े विलम्ब से पूर्ण हो जाएंगे. मित्र परिचित केवल औपचारिक व्यवहार रखेंगे. मानसिक बोझ बना रहेगा.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - सुनहरा
उपाय - उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुभ रहेगा.
Image
Caption
कुंभ
आज आपके द्वारा कोई ऐसा काम हो सकता है जिसका पछतावा लंबे समय तक रहेगा. भागदौड़ व्यर्थ लगेगी. फिर भी व्यवहार पूर्ति केलिये करनी पड़ेगी. समय आकस्मिक लाभ दिलाएगा. धन निवेश से ना डरें. शुभ समाचार समाचार मिल सकता है. धैर्य रखें.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय – शिव स्तोत्र का पाठ करना शुभ रहेगा.
मीन
आज का दिन थोड़ा उठापटक वाला रहेगा. आज एक समय मे मन दो कार्यों में भटकने के कारण पूरी सफलता नहीं मिल पाएगी. किसीपुराने मित्रों से आज मुलाकात हो सकती है. आज शत्रु से घिरे हुए महसूस करेंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – शिव का अभिषेक करें.
Short Title
27 जून के राशिफल से जानिए आपके भाग्य में है किस लाभ का है योग