सावन का पहला दिन है. शिव की अनुकम्पा आज से थोड़ी प्रबल हुई है. शिव पूजा कई दोषों से मुक्ति दिलवाती है. मसलन आज मेषशिव को गंगा जल अर्पित करके अपना राशिफल बेहतर कर सकते हैं. वहीं सिंह पीली मिठाई बांट कर… जानिए आपके राशिफल कीबेहतरी के लिए क्या उपाय बता रहे हैं आचार डॉक्टर विक्रमादित्य.
Slide Photos
Image
Caption
मेष
आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. आज आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे, पर जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता है. परिवार केसाथ बाहर जाने की संभावना है. जरूरतमंदों की मदद करने की आपकी खासियत आपको सम्मान दिलाएगी.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
उपाय- शिव को गंगा जल अर्पित करें
वृष
आज बोलने में सावधानी बरतें. स्वयं को बेकार भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें. कारोबार में आज नुकसान हो सकता है. धैर्य रखें. आपका प्रयास व्यर्थ नहीं जायेगा. आज आपके घर आगंतुक के आने की संभावना है. लेन-देन, हिसाब-किताब में पारदर्शिता रखें.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- आज नर्मदेश्वर जी का पूजन करें
Image
Caption
मिथुन
यात्रा थकान पैदा कर सकता है. आपकी गैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. आपके अतीत से जुड़ा कोई शख्ससंपर्क में आ सकता है सावधानी से बात करें. आज निजी बातों को शेयर करने, साझा करने से बचें. संतान की सेहत के लेकर चिंतितरहेंगे.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद
उपाय- केले का पूजन करें
कर्क
आज निवेश फायदेमंद रहेगा. घर का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. आज आप किसी समारोह में भाग ले सकते हैं. आप धर्मके प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी. परोपकार की भावना जगेगी. आज रिस्क लेने से बचें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- पीला
उपाय- गुरू अथवा किसी ब्राहण को अंग वस्त्र का दान करें
Image
Caption
सिंह
आज आपके मन के विचार थोड़ी-थोड़ी देर में बदलते रहेंगे, जिससे कोई भी ठोस निर्णय लेने में दिक्कत आएगी. फिर भी आज आपका ध्यान सुख के साधनों की हर हाल में वृद्धि करने में रहेगा. अनैतिक साधनों से लाभ पाने के प्रलोभन भी मिल सकते हैं.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - मैरून
उपाय – खट्टे फलों का दान करें.
कन्या
आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर अनुभव करेंगे. दिन के आरंभ में किसी इच्छित कार्य के बनने से मन में उत्साह बढ़ेगा. व्यवहार में भी मधुरता रहने से आसानी से अपने कार्य निकाल सकेंगे. लेन-देन करते समय सावधानी रखें. परिवार में आपसी मतभेद उभर सकते हैं.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - शिवलिंग पर कच्चा दूध में केसर मिलाकर अर्पित करें.
Image
Caption
तुला
आज निवेश के जो अवसर आये उनपर विचार करें. किसी के साथ भी रूखा व्यवहार न करें. आज मित्रों के साथ व्यवसायिक मामले परविचार विमर्श करंगे. वरिष्ठ का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा. आज आपका जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है. अपनी वाणी पर सयमरखें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम का जप करें
वृश्चिक
आपका लापरवाह रवैया आपके अपनो को दुःखी कर सकता है. कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उचित राय लें. आज यात्राके योग बन रहे है. लेकिन टाल देना उचित रहेगा. सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- हल्का नीला
उपाय- गाय को भीगे चने खिलाना शुभ रहेगा
Image
Caption
धनु
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. पारिवारिक उत्तरदायित्व मेंवृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. आज नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- फिरोज़ी
उपाय - जरूरतमंद छात्रों को स्टेशनरी का सामान वितरित करें.
मकर
आगे बढ़ने के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं. सपनों कोसाकार करने के लिए प्रोत्साहन की जरूरत है. आपके लोगो के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं, उनको अपना नजरिया समझाने में भीतकलीफ महसूस होगी.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- नीला
उपाय- शिवलिंग पर मंदार पुष्प अर्पित करना शुभ रहेगा
Image
Caption
कुम्भ
आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता. सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. ग्रहइशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों से भाग्य का साथ मिलेगा .
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- सूर्य को अर्ध्य देना शुभ रहेगा
मीन
आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं. लोगों को दिए पुराने कर्ज वापिस मिल सकते हैं. या फिर किसी नयी परियोजना परलगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. कार्य किसी कारण से अधूरे रह जाएंगे. स्वयं का काम छोड़ अन्य लोगो के कार्य मे रुचि लेंगे.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीला
उपाय- केसर का तिलक करें
Short Title
सावन के पहले साेेमवार पर अपने राशिफल से जानिए कैसा होगा आपका दिन