आज 11 जुलाई है. यह द्वादशी तिथि भी है. कामकाजी हफ़्ते की शुरुआत हो चुकी है. आज मेष अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल करें, मिथुन शिव स्त्रोत पढ़कर दिन को ठीक रखें, सिंह चिंता न करें. आगे अन्य राशियों के भाग्यफल में क्या है, बता रहे हैं आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य.
Slide Photos
Image
Caption
मेष
आज आप अपनी बुद्धि का सही जगह इस्तेमाल करेंगे. धन से ज्यादा व्यवहार को महत्व देंगे. यात्रा पर जा सकते हैं. व्यवसाय को नयारूप देने की योजना बनाएंगे, लेकिन आज नए कार्य का आरंभ न करें. घरवालों की फरमाइश पूरी ना होने पर अशांति हो सकती है.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय – शिव की आराधना करें.
वृष
दिन के पहले भाग में सोची हुईं योजनाएं पूर्ण कर सकते हैं. आलस्य या लापरवाही की तो हाथ आये लाभ से वंचित भी हो सकते हैं. किसी के झगड़े में टांग ना अड़ाएं, मान हानि हो सकती है. घर में किसी सदस्य के मनमाने व्यवहार के कारण आप व्यथित रहेंगे.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - गाय को पहली रोटी और गुड़ खिलाएं.
Image
Caption
मिथुन
आज के दिन आपको अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. आज आप शीघ्र ही अपने कार्यों में जुट जाएंगे. मध्याह्न के बादपरिश्रम का फल धन लाभ के रूप में मिलने लगेगा. कार्यों पर खर्च करने के बाद भी परिणाम आशानुकूल नहीं रहेंगे.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - शिव स्तोत्र का पाठ करना शुभ रहेगा.
कर्क
आज व्यस्तता बढ़ेगी. अतिरिक्त भाग-दौड़ होगी. आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य ही रहेगा. धन लाभ के लिए ज्यादा मेहनत करनीपड़ेगी. कार्य स्थल पर काम मन के अनुसार नहीं होंगे. नौकरी वाले जातक अधिकारी के स्वभाव में अचानक परिवर्तन आने से परेशानहोंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – चावल का दान करें.
Image
Caption
सिंह
आप भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे. मानसिक चंचलता सही निर्णय नहीं लेने देगी. कार्य व्यवसाय की स्थिति भी गंभीर रहेगी. लाभ केअवसर हाथ आते आते निकल सकते हैं. आज निवेश करना शुभ रहेगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय – दवाइयों का वितरण करना शुभ रहेगा.
कन्या
आज आप दिन के आरम्भ में अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की जल्दी में रहेंगे. मध्याह्न के बाद परिस्थिति बदलने लगेगी. स्वभाव मेंव्यावहारिकता रखना अत्यंत आवश्यक है. सामजिक एवं धार्मिक कार्यों में अरुचि रहेगी. संध्या तक मानसिक दुविधा कम होगी.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - ओम सोमाय नमः का उच्चारण करें.
Image
Caption
तुला
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. पारिवारिक एवं सामाजिक मामलों में निष्पक्ष फैसले लेंगे, जिससे आपकी छवि सम्मानजनकबनेगी. धन लाभ आशा जनक होगा. सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव लगा रहेगा. फिर भी संतोष की अनुभूति होगी. संतान का सुख सहयोगमिलेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – हल्का नीला
उपाय - वस्त्रों का दान करें.
वृश्चिक
आज आपको किसी से शुभ समाचार मिलेगा. मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएंगे. कार्य व्यवसाय में आज सोची हुईं योजनाएंविलंब से पूर्ण होंगी. आर्थिक रूप से आज का दिन लाभ वाला रहेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - दो तरह के सफेद अनाज का दान करना शुभ रहेगा.
Image
Caption
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ सों सोमाय नम:.'
आज का भविष्य : सामाजिक प्रसंग में जोखिम न लें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. पुराना रोग उभर सकता है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेगी. तनाव रहेगा. कुसंगति से हानि होगी. दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें. व्यवसाय ठीक चलेगा.
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ॐ बुं बुधाय नम:.'
आज का भविष्य : कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास मनोनुकूल रहेंगे. अपनी देनदारी समय पर चुका पाएंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. धनार्जन होगा.
Image
Caption
कुंभ
आज बात को तिल का ताड़ ना बनने दें, ये आप को कमजोर कर सकती हैं. लेन-देन के काम पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे. वैवाहिक जिंदगी में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - मैरून
उपाय - पीले अनाज का दान करना शुभ रहेगा.
मीन
आज के दिन दूसरों की इच्छाएं अपना ख्याल रखने की इच्छा से टकराएगी. जल्दबाजी में फैसले न लें, खासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक्त अपने मित्रों के माध्यम से आपका खास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगा. अनैतिक कार्य आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय – पढ़ाई-लिखाई का सामान जरूरतों को बांटें.