9 जुलाई शनिवार को पड़ रहा है. इस दिन के सभी ग्रह-नक्षत्रों पर शनिदेव की छाया रहेगी. राशि चक्रोंं के अनुसार मेष आज आर्थिक मामलों को लेकर अधिक गम्भीर मुद्रा में रहेंगे. वृश्चिक के लिए आज का दिन मेहनत भरा होगा वहीं कुम्भ राशि वालों को सोचने को लेकर चौकन्ना रहना होगा. क्या हो सकता है फल? किस तरह राशियों का आज का भ्रमण होगा, बता रहे हैं आचार्य डॉ विक्रमादित्य.
Slide Photos
Image
Caption
मेष- नवीन मित्रताओं का फ़ायदा मिल सकता है. होशियारी से, रणनीति बदलकर काम करने से विशेष फल मिलेगा. इंजीनियर हैं तो आज का भाग्यफल आपकी बल्ले-बल्ले करवाएगा.
वृष- गहन बीमारी से पीड़ित हैं आज के भाग्यफल के अनुसार आराम मिलने की उम्मीद है. अन्य जातकों के लिए यात्रा के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Image
Caption
मिथुन
साझेदारी के व्यवसाय में लाभ हो सकता है. काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है. अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है. संबंधियों से आपको सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - सूर्य को अर्घ्य दीजिए.
कर्क
आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है. बेकार कामों की वजह से कीमती समय बर्बाद हो सकता है. मित्रों कीवजह से आपका कोई कार्य गड़बड़ हो सकता है, लेकिन धैर्य बनाए रखें. वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - अपने ईष्टदेव का नमन करें.
Image
Caption
सिंह
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. किसी भी बात को धैर्य से सुनने की जगह तुरंत उत्तर देने से माहौल खराब होगा. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. इसका परिणाम शून्य ही रहेगा. धन लाभ के लिय कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देना होगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - माता दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए दो गुड़हल के पुष्प अर्पित करें.
कन्या
आज का दिन अशांति से भरा रहेगा. धन लाभ किसी की खुशामद के बाद ही संभव है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा. व्यस्ततापूर्ण जीवन रहेगा. कमाई के लिए दिन अच्छा है. कार्यां को छोड़ आराम करने का मन करेगा. घरेलू कार्यां में लापरवाही होने की संभावना है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - आज आप किसी मंदिर में घड़ी का दान कर दीजिए.
Image
Caption
तुला
पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से बात करने की जरूरत है. उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने मेंमददगार होगी. सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी. धैर्य बनाए रखें.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.
वृश्चिक
अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें . कारोबारियों को आज उधारियों से बचना चाहिए. आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने सेबचें. अकेलेपन से बचने के लिए दोस्तों के साथ समय बिताना चाहेंगे. आगंतुक के आगमन से घर में खुशी का माहौल रहेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – मेहरून
उपाय - गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं.
Image
Caption
धनु
जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है. दोस्त और पारिवारिक मित्र आपकाउत्साह बढ़ाएंगे. अचानक कोई सुखद संदेश मिलेगा. छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं. वाद विवाद सेबचें.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मकर
आज आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए. आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के जरिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे. यदिआपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - आज मसूर का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.
Image
Caption
कुंभ- आज का भाग्यफल बता रहा है कि इस राशि के जातक अगर फुल टेक्नोलॉजी नहीं समझते हैं तो स्किल सेट बेहतर बनाएं. नौकरी के आसार बन रहे हैं.
मीन- क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. तैश में आकर विवादित मामलों में कतई न उलझें, वर्ना समस्या पैदा होगी, जो काम कर रहे हैं, उसमें मन न लगे तो परेशान न हों.