29 जुलाई दिन शुक्रवार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आपका राशिचक्र कैसा होगा, हम लेकर आए हैं वे जानकारियां आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य के मार्फत. डॉ विक्रमादित्य बता रहे हैं कि आज मेष राशि वाले खुश हो सकते हैं कि उनके लिए आज का दिन सफल रहेगा वहीं वृष वालोंं के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. आपकी राशि में आज भाग्य क्या खेल दिखलाएगा, जानते हैं...
Slide Photos
Image
Caption
मेष - आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव रहेगा. यदि व्यापार करते हैं तो उत्तम लाभ होगा. गृहस्थ जीवन में हल्का फुल्का तनाव रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. बड़े काम के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें.
शुभ अंक - 1 शुभ रंग - नारंगी
उपाय - सुंदरकांड का पाठ करें.
वृष - आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा. काम के सिलसिले में बढ़िया अवसर मिलेंगे. तनाव से मुक्ति मिलेगी. सेहत कमजोर रहेगी. इनकम बढ़ेगी.
शुभ अंक - 4 शुभ रंग - भूरा
उपाय- हनुमान जी की पूजा करें.
Image
Caption
मिथुन
साझेदारी के व्यवसाय में लाभ हो सकता है. काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है. अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है. संबंधियों से आपको सुखद समाचार प्राप्त हो सकते हैं.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - सूर्य को अर्घ्य दीजिए.
कर्क
आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है. बेकार कामों की वजह से कीमती समय बर्बाद हो सकता है. मित्रों कीवजह से आपका कोई कार्य गड़बड़ हो सकता है, लेकिन धैर्य बनाए रखें. वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - अपने ईष्टदेव का नमन करें.
Image
Caption
सिंह
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. किसी भी बात को धैर्य से सुनने की जगह तुरंत उत्तर देने से माहौल खराब होगा. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. इसका परिणाम शून्य ही रहेगा. धन लाभ के लिय कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देना होगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - माता दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए दो गुड़हल के पुष्प अर्पित करें.
कन्या
आज का दिन अशांति से भरा रहेगा. धन लाभ किसी की खुशामद के बाद ही संभव है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा. व्यस्ततापूर्ण जीवन रहेगा. कमाई के लिए दिन अच्छा है. कार्यां को छोड़ आराम करने का मन करेगा. घरेलू कार्यां में लापरवाही होने की संभावना है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - आज आप किसी मंदिर में घड़ी का दान कर दीजिए.
Image
Caption
तुला
पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से बात करने की जरूरत है. उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने मेंमददगार होगी. सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी. धैर्य बनाए रखें.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.
वृश्चिक
अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें . कारोबारियों को आज उधारियों से बचना चाहिए. आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने सेबचें. अकेलेपन से बचने के लिए दोस्तों के साथ समय बिताना चाहेंगे. आगंतुक के आगमन से घर में खुशी का माहौल रहेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – मेहरून
उपाय - गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं.
Image
Caption
धनु राशि
अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें. एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएं और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें. आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे. इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी. लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे. आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे. जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है.
भाग्यांक: 4
मकर राशि
आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है. आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा. आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा. किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी. शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है. वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे.
भाग्यांक: 4
Image
Caption
कुम्भ राशि
आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी. प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें. नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं. आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की.
भाग्यांक: 2
मीन राशि
कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है. अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा. आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी. आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है. अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएं.
भाग्यांक: 9