आज 26 जुलाई को मासिक शिवरात्रि है. सावन की इस तिथि को शिव की पूजा का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं आज शिव का योग आपके ऊपर क्या प्रभाव डालने वाला है? किस राशि को कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? किसे हो सकता है नुकसान और क्या हैं बचाव के उपाय, तमाम बातें बता रहे हैं आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य.
Slide Photos
Image
Caption
मेष
आज का दिन आशाजनक लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे. घर में शांति बनी रहेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - घर से निकलते समय थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पी लें.
वृष
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन केवल संभावनाओं पर आधारित रहेगा. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी. मित्रों का व्यवहार आज अनअपेक्षित ही रहेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज आपको गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए.
Image
Caption
मिथुन राशि
सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएं उसके प्रति सावधान रहें. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा. कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है. इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ.
भाग्यांक: 3
कर्क राशि
शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं. आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. आपको ऐसी परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएं. हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं. ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा. हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है.
भाग्यांक: 6
Image
Caption
सिंह- आज आपको दूसरों के बहकावे में कतई नहीं आना चाहिए. ये लोग आपका काम बनाने नहीं, बिगाड़ने के इरादे से आपके नजदीकआएंगे. आपको तो अपनी टीम को साथ लेकर कार्य करते हुए सफलता हासिल करनी है. महिलाओं का सम्मान करें. भूलकर भी उनकेदिल को चुभने वाली बात न बोलें. पार्टनरशिप के व्यापार में लाभ कमाएंगे.
कन्या- सोच समझकर बोलने में ही भलाई है. अपने हों या पराए, आज आप किसी के आगे कोई ऐसी बात न बोल दें कि बाद में आपकोपछताना पड़े. ऑफिस में सहकर्मियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना नजर आएगी, लेकिन यह होड़ काम तक ही सीमित रखिएगा. इसमेंअपने ईगो को आड़े मत आने दीजिएगा.
Image
Caption
तुला
पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से बात करने की जरूरत है. उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने मेंमददगार होगी. सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी. धैर्य बनाए रखें.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.
वृश्चिक
अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें . कारोबारियों को आज उधारियों से बचना चाहिए. आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने सेबचें. अकेलेपन से बचने के लिए दोस्तों के साथ समय बिताना चाहेंगे. आगंतुक के आगमन से घर में खुशी का माहौल रहेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – मेहरून
उपाय - गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं.
Image
Caption
धनु राशि
अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें. एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएं और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें. आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे. इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी. लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे. आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे. जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है.
भाग्यांक: 4
मकर राशि
आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है. आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा. आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा. किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी. शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें. इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है. वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे.
भाग्यांक: 4
Image
Caption
कुंभ
आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा. दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च होगा. सेहतआज सामान्य रहेगी. घर मे वातावरण शांत रहेगा.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- सूर्य को अर्ध्य दीजिए
मीन
आज के दिन आप अपनी महत्त्वकांक्षाओ की पूर्ति कर सकेंगे. कार्य क्षेत्र से धन के साथ सम्मान की भी प्राप्ति होगी. धन लाभ के प्रबलयोग है परंतु जल्दबाजी में गलत जगह निवेश भी हो सकता है. जिसके नुकसान भविष्य में उठान पड़ सकते है. सोच समझकर फैसलाकरें.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- साबुत उड़द का दान करें