आज 15 जुलाई को राशियों के चक्र के अनुसार मेष मानसिक प्रसन्नता में रहेंगे वही वृष संतान पक्ष से ख़ुश रहेंगे. आपके भाग्यफल में कौन सी ख़ुशी कर रही है आपका इंतज़ार जानिए, जानिए आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य से.
Slide Photos
Image
Caption
मेष
आज का दिन आशाजनक लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे. घर में शांति बनी रहेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - घर से निकलते समय थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पी लें.
वृष
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन केवल संभावनाओं पर आधारित रहेगा. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी. मित्रों का व्यवहार आज अनअपेक्षित ही रहेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज आपको गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए.
Image
Caption
मिथुन
दैनिक जीवन में प्रसन्नता प्राप्त करेंगे. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. मातृ पक्ष को कष्ट होने की संभावना. जीवन साथी के स्वास्थ्यपर विशेष ध्यान दें. व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे. नए व्यापार में निवेश करने से बचें. वाहन सावधानी से चलाएं .
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- गहरा नीला
उपाय- रुद्राष्टकम का पाठ करें
कर्क
अनावश्यक वाद-विवाद से बचें. खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विरोधियों से सावधानरहें. वाणी पर नियंत्रण रखें. व्यापार में सामान्य लाभ प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. लाभ हेतु शिवजी को जल अर्पित करें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- दाम्पत्य सुख प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर दूध के साथ शहद अर्पित करें
Image
Caption
सिंह
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. किसी भी बात को धैर्य से सुनने की जगह तुरंत उत्तर देने से माहौल खराब होगा. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. इसका परिणाम शून्य ही रहेगा. धन लाभ के लिय कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देना होगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - माता दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए दो गुड़हल के पुष्प अर्पित करें.
कन्या
आज का दिन अशांति से भरा रहेगा. धन लाभ किसी की खुशामद के बाद ही संभव है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा. व्यस्ततापूर्ण जीवन रहेगा. कमाई के लिए दिन अच्छा है. कार्यां को छोड़ आराम करने का मन करेगा. घरेलू कार्यां में लापरवाही होने की संभावना है.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - आज आप किसी मंदिर में घड़ी का दान कर दीजिए.
Image
Caption
तुला - आपकी इनकम भी बढ़ेगी. काम में अच्छे नतीजे हासिल होंगे. लेकिन आपको फिर भी ध्यान से काम करना होगा| गृहस्थ जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
शुभ अंक - 3 शुभ रंग - केसरिया
उपाय - माता लक्ष्मी को एक नारियल अर्पित कीजिए.
वृश्चिक - आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन विरोधी सक्रिय रहेंगे. रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे.
शुभ अंक - 7 शुभ रंग - क्रीम
उपाय – मंदिर में चूरमे का भोग लगाएं.
Image
Caption
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ सों सोमाय नम:.'
आज का भविष्य : सामाजिक प्रसंग में जोखिम न लें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. पुराना रोग उभर सकता है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेगी. तनाव रहेगा. कुसंगति से हानि होगी. दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें. व्यवसाय ठीक चलेगा.
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ॐ बुं बुधाय नम:.'
आज का भविष्य : कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास मनोनुकूल रहेंगे. अपनी देनदारी समय पर चुका पाएंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. धनार्जन होगा.
Image
Caption
कुंभ
व्यापार में सामान्य लाभ प्राप्त करेंगे. सुख साधनों पर धन खर्च होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा व्यापारिक साझेदारों से मतभेद कीस्थिति उत्पन्न हो सकती है. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- हल्का नीला
उपाय- श्रीसुक्त का पाठ करना शुभ रहेगा
मीन
दांपत्य जीवन सुखमय बीतेगा. मित्रों से विशेष सहयोग प्राप्त करेंगे. खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आर्थिक परेशानी का सामना करनापड़ सकता है. व्यापार में लाभ प्राप्त करेंगे.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- उगते सूर्य को अर्ध्य दीजिए