डीएनए हिंदीः आज दशहरे पर कुछ राशियों पर भगवान श्रीराम की कृपा नजर आ रही है, वहीं कुछ को आर्थिक तो कुछ को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. तो चलिए जानें किस राशि के लिए 5 अक्टूबर दिन बुधवार किसके लिए शुभ होगा और किसके लिए परीक्षा की घड़ी होगी.
Slide Photos
Image
Caption
मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. वरिष्ठ जन सहायता करेंगे. अप्रत्याशित लाभ होगा. यात्रा होगी. व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. दूसरों से न उलझें. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शुं शुक्राय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : अप्रत्याशित खर्च होंगे. तनाव रहेगा. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. वस्तुएं संभालकर रखें. जोखिम न लें. नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें. भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा. उपहार मिल सकता है. संतान की चिंता दूर होगी.
Image
Caption
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : रुका हुआ धन मिल सकता है. निवेश शुभ रहेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यापार में सफलता मिलेगी, प्रसन्नता रहेगी. स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा. रुका काम समय पर पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यवसाय लाभप्रद रहेगा, नई योजनाएं बनेंगी.
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ कें केतवे नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : वरिष्ठ जन सहायता करेंगे. रुके कार्यों में गति आएगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रोजगार बढ़ेगा. सतर्कता से कार्य करें. संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें. आर्थिक तंगी रहेगी.
Image
Caption
सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ ह्रीं सूर्याय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी. यात्रा मनोरंजक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. बाहरी सहायता से काम होंगे. ईश्वर में रुचि बढ़ेगी. कामकाज की अनुकूलता रहेगी. व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा. रोमांस में सफलता मिलेगी, आपसी संबंधों को महत्व दें. पूंजी संचय की बात बनेगी.
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : चोट व रोग से बचें. जल्दबाजी से हानि होगी. दूसरों पर विश्वास हानि देगा. कार्य में बाधा होगी. पत्नी से आश्वासन मिलेगा. स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे. मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी. नए विचार, योजना पर चर्चा होगी. दूसरों की नकल न करें.
Image
Caption
तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शुं शुक्राय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. व्यापारिक प्रस्ताव मिल सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. कार्यों में विलंब से चिंता होगी. मानसिक उद्विग्नता रहेगी. पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा.
वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी. व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी.
Image
Caption
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है. लाभदायक समाचार मिलेंगे. सामाजिक संबंधों में सफलता मिलेगी. सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी. व्यापार अच्छा चलेगा.
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : शोक समाचार मिल सकता है. काम में मन नहीं लगेगा. विवाद से बचें. मेहनत अधिक होगी. आवास संबंधी समस्या हल होगी. आलस्य न करें. सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे. व्यावसायिक चिंता रहेगी. संतान के व्यवहार से कष्ट होगा.
Image
Caption
कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. कार्य पूर्ण होंगे. आय बढ़ेगी. मनोरंजक यात्रा होगी. प्रसन्नता रहेगी. सहयोगी मदद नहीं करेंगे. व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें. परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है.
मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : पुराने संबंधी मिलेंगे. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम न लें. लाभ होगा. कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें. आर्थिक अनुकूलता रहेगी. रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा. राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं. नई योजनाओं की शुरुआत होगी.
Short Title
दशहरे पर भगवान श्रीराम का किन राशियों पर होगा आशीर्वाद, जानें अपना भाग्यफल