डीएनए हिंदीः आज 20 सितंबर को वरीयान योग रहेगा और इस दिन कुछ राशियों के बिगड़े काम बन जाएंगे तो कुछ के लिए संघर्ष का समय जारी रहेगा. तो चलिए जानें राशिवार किसके लिए कैसा दिन होगा. बस कठिन समय में बजरंगबली के याद करें और बजरंगबाण का जाप करें.
Slide Photos
Image
Caption
मेष - आज आपको कुछ अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. आपका कोई प्रियजन आपसे नाराज हो सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सहयोगियों के साथ मदद मिलेगी, जो आपके काम को आसान बनाएगी. साझेदारी का व्यवसाय में आज घाटा उठना पड़ सकता है.
उपाय – गौ पूजा करें.
वृष- आज का दिन आपके लिए कुछ रुकावटों व अड़चनों से भरा रहेगा. यदि आज कोई investment करने जा रहे हैं,तो उसके महत्वपूर्ण कागजात स्वाधीनता से जांच लें. आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकता है. यदि आपने पहले कहीं निवेश किया हुआ था, तो आज आपको उसका भरपूर लाभ मिलेगा.
उपाय - आज का भोग लगाना, पंडित जी को खिलाना, आपके लिए शुभ रहेगा.
Image
Caption
मिथुन - आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा. आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने में आज सफल रहेंगे. आज कही घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. आज आप किसी महत्वपूर्ण मामले पर विचार विमर्श करेंगे.
उपाय - आज लाल चंदन का तिलक लगायें.
कर्क-आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने व्यापार में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सलाह लेना आपके हित में रहेगा. सकारात्मक संदेश प्राप्त होगा. सेहत की चिंता आपको सता सकती है.
उपाय - गाय को घर की पहली रोटी खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा.
Image
Caption
सिंह
परिश्रम आज अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक करना पड़ेगा. सेहत का भी ख्याल रखें. कार्यक्षेत्र में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. दूसरे के काम में दखल ना दें.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
उपाय- ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का उच्चारण करें
कन्या
आज के दिन आपके स्वभाव में आलस्य और लापरवाही दोनों रहने के के योग है. कार्य व्यवसाय को लेकर मानसिक चिंता रहेगी. बड़बोले पन के कारण कलह को निमंत्रण देंगे. वाणी को नियंत्रित रखें.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- सलेटी
उपाय- नवग्रह मंदिर में दान कीजिए
Image
Caption
तुला - आज का दिन आपका मान-सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा. लेकिन आज किसी मामले में समझौता करना पड़ सकता है. गृहस्थ जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा. यदि आज आपकी किसी व्यक्ति से कोई बहस हो सकती है इसलिए आज अपनी वाणी को नियंत्रित रखें.
उपाय - आज राह चलते गरीब मिल जाये तो उसे अर्थदान दें.
वृश्चिक -आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से आज आपकी मुलाकात हो सकती है. लेकिन आज किसी जोखिम उठाने बचें. महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले जीवनसाथी से विचार विमर्श जरूर करें.
उपाय - कन्याओं को उपहार दें.
Image
Caption
धनु - आज किसी परेशानी का समाधान हो सकता है. रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनके हाथ असफलता लग सकती है. परिवार के किसी सदस्य के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण रहेगा. आज विवेक से काम लेना आपके लिए उचित रहेगा.
उपाय -आज खट्टे फलो का दान दें.
मकर - आज आपने जितनी मेहनत की होगी, आपको उसका उतना ही फल प्राप्त होगा. व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह नुकसान पहुंचा सकते हैं. आज दैनिक जीवन से जुड़ी खरीदारी कर सकते हैं जिससे अतिरिक्त धन खर्च हो सकता है.
उपाय – भोजन का एक भाग कौए को दे .
Image
Caption
कुंभ - आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आज अपने मन में सकारात्मक विचारों को रखते हुए कार्य को करना है, तभी आज सफल हो पायेंगे. आज आप किसी विवाद को तूल नहीं दे तो आपके लिए उचित रहेगा. आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
उपाय - आज आप शिवलिंग पर सफेद कनेर का पुष्प अर्पित करें.
मीन - आज आपको खर्चों पर लगाम लगानी होगी. नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को डगमगा सकते हैं. यदि आज आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो अच्छी तरह सोच विचार कर लें. किसी के दबाव में कोई काम नहीं करें. परिवार का सहयोग मिलेगा.
उपाय- आज किसी गरीब को कच्चा अनाज दान कर दीजिए.
Short Title
कन्या के अधूरे काम होंगे पूरे, कुंभ विवाद से रहे दूरें, जानें अपनी राशि का हाल