डीएनए हिंदीः आज बुधवार 2 नवंबर का दिन कुछ राशियों के लिए उत्साह भरा होगा, वहीं कुछ को संघर्ष करना होगा और वहीं कुछ के लिए अच्छे दिन की शुरुआत ताे किसी को अच्छे दिन का इंतजार करना होगा. चलिए जाने आपके सितारे क्या कह रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका मन आध्यात्म की ओर स्वयं ही आकर्षित होगा. ज्योतिष एवं अन्य गूढ़ रहस्यों को जानने की लालसा रहेगी. पूजा-पाठ टोन टोटको पर विश्वास करेंगे, इन पर समय एवं धन भी खर्च होगा. सार्वजिनक क्षेत्र पर नए व्यावहारिक संबंध बनेंगे परन्तु आज घर के सदस्यों की बात ना मानने के कारण आप अनुपयोगी ही रहेंगे. कभी आकस्मिक उछाल कभी उदासीनता रहने से कार्य व्यवसाय में आज अनिश्चितता अधिक रहेगी. भाई-बंधुओं में कुछ समय के लिए अनबन गृहस्थ का वातावरण बिगाड़ेगी. किसी बुजुर्ग के सहयोग से स्थिति सामान्य बनेगी. फिर भी मन में क्षोभ बना रहेगा. व्यावसायिक अथवा पर्यटन यात्रा की संभावना है. दोनों में लाभ कम खर्च ही अधिक होगा.
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सेहत के दृष्टिकोण से आपका आज का दिन अशुभ रहेगा. आज दिन के आरंभ से ही स्वास्थ्य मे विकार आने से किसी भी कार्य मे उत्साह नही बनेगा परिणाम स्वरूप सभी कार्य में विलंब होगा भाग्य का साथ भी आज कम ही मिलेगा. गहरे जल अथवा ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचे यात्रा भी अति आवश्यक होने पर ही करें. व्यवसायी एवं नौकरी वाले लोग अपूर्ण कार्य पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगे फिर भी कुछ कार्य अधूरे रह सकते है.हतोत्साहित ना हो आशानुकूल ना सही काम चलाने लायक लाभ अवश्य होगा. पति पत्नी मे अथवा किसी अन्य से गरमा गरमी हो सकती है विवेकि व्यवहार अपनाए. यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी. खर्च सोच समझ कर ही करें.
Image
Caption
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए विजय दिलाने वाला रहेगा. घर एवं बाहर सर्वत्र आपके कार्य की प्रशंसा होगी. व्यवसायी वर्ग भी आज मनोवांछित लाभ पाने से उत्साहित रहेंगे. लेकिन नौकरी वाले लोग जल्दबाजी में कार्य करने के कारण गलती कर सकते है. आपका हितैशी व्यवहार अन्य सभी से निकटता बढ़ाएगा लोग आपको अपने मन की बात निसंकोच होकर बताएंगे. आर्थिक लाभ पूर्वनियोजित के साथ ही अकस्मात भी होगा. दिन के पूर्वार्ध की अपेक्षा मध्यान के बाद का समय बेहतर रहेगा धन की आमद होने से अधूरे कार्य पूर्ण कर सकेंगे. महिलाओं की भावनाएं आज पल-पल में बदलेंगी जिससे सही निर्णय लेने में दिक्कत आएगी. बड़े लोगो से स्वार्थ सिद्धि पूर्ण कर लेंगे.
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपको परिश्रम का उचित फल मिल सकेगा. कार्य व्यवसाय में थोड़ी मेहनत के बाद उत्साहजनक लाभ मिलेगा सहकर्मी आज आपसे ईर्ष्या करेंगे लेकिन आपकी दिनचार्य एवं व्यक्तित्त्व पर इसका कोई असर नही पड़ेगा. कुछ दिनों से चल रही धन संबंधित उलझने शांत होंगी. मन इच्छित कार्यो पर खर्च कर सकेंगे फिजूल खर्ची भी रहेगी लेकिन पारिवारिक खुशी के आगे व्यर्थ नही लगेंगे. सार्वजनिक कार्यो में आज कम रुचि लेंगे महिलाये भी आज अपने आओ में ही ज्यादा मस्त रहेंगी. पारिवारिक वातावरण छोटी मोटी बातो को छोड़ शांत ही रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी.
Image
Caption
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपके अंदर बुद्धि विवेक की प्रचुर मात्रा रहेगी फिर आर्थिक कार्यो में संयम नही रख सकेंगे. कम समय मे अधिक लाभ कमाने के चक्कर मे हाथ आया लाभ भी निकल सकता है प्रलोभन से बच कर रहे. आवश्यकता अनुसार धन लाभ आज बैठे बिठाये भी हो सकता है. महिला वर्ग आज कोई उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंशा की पात्र बनेंगी. आर्थिक कारणों से किसी प्रियपात्र से कलह हो सकती है. मध्यान के बाद शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी थोड़ा आराम अवश्य करें. धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने के कारण घरेलू कार्य अस्त-व्यस्त रहेंगे. बुजुर्ग लोग शारीरिक समस्या से परेशान रहेंगे फिर भी हिम्मत नही हारेंगे.
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपका आज का दिन व्यर्थ के झगड़ो एवं बहस के कारण अशांति से व्यतीत होगा घर मे भाई बंधुओ से धैर्य की कमी के चलते किसी ना किसी बात पर मतभेद होने की संभावना है मामूली बात को बढ़ाने से परिणाम गंभीर भी हो सकते है. कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर अनिर्णायक स्थिति के कारण हाथ से निकलने की संभावना अधिक है. व्यवसाय में आज सोचने में वक्त खराब ना करें जोभी निर्णय लेना है शीघ्र ही लें कुछ ना कुछ लाभ ही होगा. महिलाओं को भी आज गुस्से पर काबू रखने की अधिक आवश्यकता है. बात-बात पर नाराज होने से घर का वातावरण अस्त-व्यस्त हो सकता है. धन आने के साथ जाने के रास्ते बना लेगा.
Image
Caption
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके धन कोष में वृद्धि करेगा. लेकिन आज लापरवाही भी आपमें कुछ अधिक ही रहेगी महत्त्वपूर्ण कार्यो में टालमटोल का नतीजा हानिकर हो सकता है. आर्थिक कार्य मे कुछ ना कुछ व्यवधान अवश्य आएंगे परन्तु धैर्य ना त्यागे कर्म करते रहे परिणाम आशा से अधिक अनुकूल मिलेंगे. व्यवसायी वर्ग छोटे निवेश से बड़ा लाभ कमाने में सफल होंगे. नौकरी वाले लोग भी आज अतिरिक्त आय बना सकेंगे. घरेलू खर्चो में भी आज वृद्धि होगी फिर भी तालमेल बना रहेगा. पारिवारिक जीवन आपके व्यवहार कुशलता से आनदमय रहेगा लेकिन महिलाये आज कुछ अनैतिक मांग पूरी करने पर घर का वातावरण कुछ समय के लिए अशांत बनाएंगी.
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन के आरंभिक भाग में धन लाभ होगा परन्तु खर्च अधिक रहने के कारण संचय नही कर पाएंगे. दिन अधिकांश समय मन को प्रसन्न करने वाले प्रसंग बनेंगे. कार्यो में सहज सफलता मिलने से उत्साह बढ़ेगा. भाग्य साथ देने से अटके कार्य पूर्ण होंगे धन की आमद भी रुक रुक कर होती रहेगी. पारिवारिक सदस्यों की कार्य क्षेत्र पर भी सहायता मिलेगी. सरकारी कार्य में बाधा आने की संभावना है फिर भी किसी के सहयोग से पार कर लेंगे. नौकरी पेशा जातको को अतिरिक्त कार्य का लाभ शीघ्र मिल जायेगा. दूर रहने वाले रिश्तेदारो से मिलने के प्रसंग बनेंगे. पारिवारिक वातावरण में प्रेम रहेगा लेकिन प्रेम प्रसंगों में दुखद अनुभव होंगे लंबी यात्रा के योग है.
Image
Caption
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आप घर मे सुख सुविधा बढ़ाने पर विचार करेंगे निकट भविष्य में इनके ऊपर खर्च करना पड़ेगा. घर अथवा कार्य क्षेत्र की साजसज्जा बढ़ाने के लिए तोड़-फोड़ भी करा सकते है. महिलाओं का मन आज बाहर घूमने यात्रा पर्यटन का रहेगा इसकारण घरेलू कार्य बेमन से ही करेंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आने से आवश्यकताओं की पूर्ति आराम से हो जाएगी. महिलाओं को भी आज गृहस्थी में तालमेल बैठाने में अधिक मशक्कत करनी पड़ेगी. पूर्व नियोजित यात्रा पर्यटन की योजना शारीरिक अथवा किसी अन्य कारण से निरस्त करनी पड़ेगी जिससे खास कर सन्ताने निराश होंगी. धर्म क्षेत्र पर दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे.
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपकी सोची हुई योजनाए विफल रहेंगी. कार्य क्षेत्र अथवा घर मे हानि होने के योग बन रहे है प्रत्येक कार्य देखभाल कर ही करें. व्यापार में निवेश अथवा वस्तुओ पर खर्च आज ना करें. व्यवसायी वर्ग संतोषी वृति अपनाने से ही आज मानसिक रूप से शांत रह सकते है. व्यवसाय की गति पल पल में बदलेगी जिससे सुकून से बैठने का समय नही मिलेगा. किसी पुरानी घटना को याद करके दुखी रहेंगे. पारिवारिक खर्चो में अकस्मात वृद्धि होने से बजट गड़बड़ा सकता है. महिलाये अल्प साधनो से कार्य करने पर भाग्य को दोष देंगी मन मे आज उथल पुथल अधिक रहने के कारण बड़ी जिम्मेदारी का कार्य सौपना उचित नही रहेगा.
Image
Caption
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन भी आपके लिये शुभफलदायी रहेगा. आज आपके विचार अधिकांश कार्य थोड़े से प्रयास के बाद पूर्ण हो जाएंगे. कार्य क्षेत्र पर आज लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है. व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे. भाई-बंधुओ का सहयोग आज अपेक्षाकृत कम ही रहेगा. सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा. सरकारी कार्यो में धन खर्च होगा लेकिन कुछ लाभ नही मिलेगा. महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे. स्त्री से सुखदायक समाचार मिलेंगे. मित्र मंडली में खर्च करने पर खुशामद होगी. सार्वजिक क्षेत्र पर सम्मान बढेगा.
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन भी आपके लिए बेहतर साबित होगा. दिन के आरंभ में किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के पूर्ण होने की संभावना बनेगी जिसके मध्यान तक पूर्ण होने की संभावना है. आज आपके संपर्क में जो भी आएगा वह कुछ ना कुछ खुशिया ही देकर जाएगा. व्यवहार कुशलता से अपने काम बना लेंगे. आर्थिक रूप से दिन मध्यान तक उलझन बढ़ाएगा इसके बाद धन की आमद होने से स्थिति सुधरेगी. आज नए अनुबंध पाने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी. धन संबंधित उलझने कुछ हद तक शांत रहेंगी. घर के बुजुर्ग अथवा महिलाये आज अकारण ही क्रोध कर सकते है जिससे वातावरण कुछ समय के लिए अशान्त बनेगा धैर्य बनाये रखें.
Short Title
आज किसी को आर्थिक व्यवधान तो किसी का रुका धन मिलेगा वापस, जानें अपनी राशि का हाल