डीएनए हिंदीः आज का दिन कई राशि के जातकों के लिए शुभ तो किसी के उतार-चढ़ाव वाला होगा. किसी की लंबे समय से चली आ रही आर्थिक समस्या दूर होगी तो किसी को धन का नुकसान उठाना पड़ेगा. चलिए राशिवार जानें आपके लिए मंगलवार का दिन कैसा होगा.
Slide Photos
Image
Caption
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा. कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे सहकर्मी बिना बोले सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे. जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि से धन कोष में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा अंत समय पर टल सकती है. आज आप मन इच्छित वस्तुओं पर आसानी से खर्च कर सकेंगे. घर मे सुख सुविधा के साधन बढ़ेंगे परिजन भी आज आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे. प्रेम प्रसंगों में समय एवं धन खर्च करेंगे लेकिन इसका सार्थक परिणाम भी मिलेगा. संध्या के समय आकस्मिक लाभ होने से रोमांचित रहेंगे.
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका आज का दिन सुख-सौभाग्य में वृद्धि करेगा. आज आप नए संबंध बनाने के साथ ही पुरानो को भी जोड़े रखने में व्यस्त एवं सफल रहेंगे. घरेलू सुख के साधनों में वृद्धि हेतु खर्च करेंगे. आपकी मानसिकता आज अन्य लोगो से बेहतर दिखने की रहेगी जिससे कुछ लोग आपसे ईर्ष्या का भाव रख सकते है परन्तु इसका आपके व्यक्तित्त्व अथवा दिनचार्य पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा. कार्य स्थल पर सुव्यवस्था रहने से निर्धारित से अधिक आय बन सकेगी. दान पुण्य के साथ ही आपसी व्यवहारिकता में आदान-प्रदान होगा. दाम्पत्य में थोड़ी बहुत नोकझोंक के बाद भी सुख की अनुभूति होगी.
Image
Caption
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपकी किसी के साथ श्रेष्ठ बनने की होड़ रहेगी इसमे कुछ हद तक सफल तो रहेंगे लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आपकी गलत छवि भी बन सकती है. अहम की भावना रहने से लोग आपकी सहायता करने से कतराएंगे जिस वजह से कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहने की सम्भावना है. व्यावसायिक क्षेत्र पर कुछ नए प्रयोग करेंगे परन्तु आज लाभ पुरानी योजनाओ से ही सीमित मात्रा में होगा. परिवार के सदस्य की जिद थोड़ी देर के लिए परेशानी में डालेगी जिसे पूर्ण करने के बाद ही घर का वातावरण शांत होगा.
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन भी विपरीत फलदायी रहने से आपको विवेक से हर कार्य करने की सलाह है. पारिवारिक वातावरण आज लगभग अशांत ही रहेगा. महिलाओ की अधिक बोलने की वृत्ति आग में घी का काम करेगी. अधिक बोलने से बचें आज किसी से हाथापाई की नौबत भी आ सकती है. घरेलू कलह के कारण मन दिनभर अशांत रहेगा कार्य क्षेत्र पर भी इसके परिणाम दिखेंगे. किसी भी कार्य मे उत्साह नही रहेगा. आज खर्च चलाने के लिए भी किसी से उधार लेना पड़ सकता है. सेहत भी नरम ही रहेगी. धैर्य एवं मौन धारण शांति बनाने में सहायक होगा.
Image
Caption
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप आर्थिक मामलों को लेकर संतुष्ट रहेंगे. व्यवसायी वर्ग किसी बड़ी योजना अथवा अनुबंध पर कार्य करेंगे इसका लाभ भी शीघ्र ही मिलना आरम्भ हो जाएगा. धन की आमाद आज कई स्त्रोतों से एक साथ हो सकती है इसके लिए आपको सामाजिक व्यवहारिकता भी बढ़ानी पड़ेगी. कुछ समय से चल रही आर्थिक उलझनों में कमी आएगी धन कोष में वृद्धि होगी भविष्य के लिए संचय भी कर सकेंगे. दाम्पत्य जीवन मे भी सरसता बनी रहेगी. परिजन आज आपसे कोई आशा लागये रहेंगे इसको थोड़े विलम्ब से परन्तु पूरी अवश्य करेंगे.
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आप शांति से बिताएंगे. दिन के आरंभ में किसी कार्य को लेकर जल्दबाजी रहेगी इसके बाद लगभग सभी कार्यो को आराम से ही करेंगे. आज आप किसी भी काम को लेकर ज्यादा भागदौड़ करने के मूड में नही रहेंगे. सहज जितना प्राप्त होगा उसी में संतोष कर लेंगे. व्यवसाय में निवेश करेंगे परन्तु इसका लाभ शीघ्र नही मिल सकेगा निकट भविष्य में अवश्य ही धन दुगना होकर मिलेगा. घर का वातावरण भी आज सुख की अनुभूति कराएगा परिजनों के साथ हास्य परिहास ने समय व्यतीत होगा. परिजन मनोकामना पूर्ति करेंगे.
Image
Caption
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आप बाहरी दुनिया को छोड़ अधिक समय अपने मे ही मस्त रहेंगे. आवश्यक कार्यो में लापरवाही अथवा टालमटोल करना आर्थिक हानि का साथ ही संबंधों में भी खटास ला सकता है. धार्मिक भावनाएं एवं परोपकारी स्वभाव रहते हुए भी मन से स्वार्थ सिद्धि की भावना नही जाएगी. आज आप अपना काम बनाने के लिए अत्यंत मीठे बन जायेगे इसके विपरीत अन्य लोगो के कार्य करने में उदासीनता दिखाएंगे. धार्मिक स्थान की यात्रा पर खर्च होगा. मध्यान तक आय निम्न रहेगी इसके बाद आकस्मिक लाभ होने की संभावना है. गृहस्थ में कुछ कटु अनुभव होंगे.
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल परिस्थितियों वाला रहेगा. घर एवं कार्य क्षेत्र पर सहयोग की कमी रहेगी. व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से परिश्रम भी अधिक करना पड़ेगा फिर भी लाभ होने की जगह किसी गलती के कारण हानि उठानी पड़ेगी. मन विषय वासनाओ में अधिक भटकेगा. आज आपको लाभ पाने के लिए व्यवहार में कोमलता रखनी पड़ेगी. अतिआवश्यक कार्यो को आज आगे के लिए टालना बेहतर रहेगा. उधारी के व्यवहार बढ़ने आर्थिक स्थिति खराब होगी. संध्या के समय थोड़ा बहुत धन लाभ होने से आवश्यक खर्च निकाल लेंगे.
Image
Caption
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा मनोरंजन के विचार आज मन मे ही रह जाएंगे. कार्य क्षेत्र पर काम अधिक रहने से दिनचार्य बिगड़ेगी परन्तु आर्थिक लाभ बीच-बीच मे होते रहने से खान पान का भी ध्यान नही रहेगा. सरकारी कार्यो में दौड़ धूप का सकारात्मक परिणाम मिलेगा इसके अतिरिक्त घरेलू कार्यो में भी आज आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी जिससे कुछ समय के लिए परिसानी होंगी. सार्वजनिक क्षेत्र पर नए लाभदायक संबंध बनाने आसान रहेंगे. आपके व्यक्तित्व से हर कोई सहज आकर्षित हो जाएगा. दाम्पत्य जीवन प्रेम पूर्ण रहेगा.
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपको अधिकांश कार्यो में शुभ फल की प्राप्ति कराएगा परन्तु आज आप मन ही मन किसी गुप्त चिंता से बेचैन भी रहेंगे. बुजुर्गो का आशीर्वाद एवं पारिवारिक प्रतिष्ठा का लाभ व्यापार में मिलेगा. बाहरी लोग अन्य की अपेक्षा आपसे व्यवहार बनाना अधिक पसंद करेंगे इसका मुख्य कारण आज के दिन आपका आकर्षक व्यक्तित्त्व रहेगा. नौकरी पेशा जातक पदोन्नति अथवा अतिरिक्त आय की उम्मीद में रहेंगे जिसमे कुछ हद तक सफल हो जाएंगे. किसी की पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेंगी. गृहस्थ की आवश्यकता समय पर पूर्ण करने से शांति बनी रहेगी.
Image
Caption
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन भी आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा परन्तु सेहत का भी विशेष ध्यान रखना होगा शारीरिक रूप से आज आकस्मिक कष्ट आने की संभावना है इसकारण से खर्च भी बढ़ेगा. दिन के आरम्भ में पूर्व निर्धारित व्यावसायिक कार्य से व्यस्त रहेंगे इसके बाद का अधिकांश समय मंदी में व्यतीत होगा संध्या से फिर व्यवसाय में तेजी आएगी भविष्य की योजना बनेगी इसके लिए पर्याप्त धन का संचय आसानी से हो जाएगा. पारिवारिक जन आपकी आवश्यकता को ज्यादा महत्त्व देंगे. मित्र परिचिति से प्रेम पूर्ण व्यवहार करेंगे.
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नही. कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहने से जान कर भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे जिसका शीघ्र ही विपरीत परिणाम देखने को मिलेगा. हाथ पैरों में शिथिलता आएगी फिर भी मजबूरी में कार्य करने पड़ेंगे. गलतियां होने की संभावना भी आज अधिक है आर्थिक संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य मे किसी की सहायता अवश्य लें अन्यथा हानि हो सकती है. आज आपकी परवाह परिजन एवं अन्य लोग कम ही करेंगे केवल स्वार्थ पूर्ति के लिए व्यवहार करने से मन दुखी होगा.
Short Title
सिंह की आर्थिक स्थिति में सुधार तो वृश्चिक को होगा नुकसान, जानें अपनी राशि का हा