डीएनए हिंदीः शुक्रवार14 अक्टूबर का दिन कन्या राशि के जातकों अप्रत्याशित लाभ का योग बना रहा है, वहीं तुला के परिवर्तन का योग बन रहा है. चलिए जानें आपके लिए आज का दिन कैसा है, चलिए जानें.
Slide Photos
Image
Caption
मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : शत्रु सक्रिय रहेंगे.स्वास्थ्य कमजोर होगा.भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी.बेरोजगारी दूर होगी.लाभ होगा.मान-प्रतिष्ठा में कमी आएगी.कामकाज में बाधाएं आ सकती हैं.कर्मचारियों पर व्यर्थ संदेह न करें.आर्थिक तंगी रहेगी.
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे.व्यवसाय ठीक चलेगा.प्रसन्नता रहेगी.जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.पारिवारिक उन्नति होगी.सुखद यात्रा के योग बनेंगे.स्वविवेक से कार्य करना लाभप्रद रहेगा.
Image
Caption
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : पुराना रोग उभर सकता है.शोक समाचार मिल सकता है.भागदौड़ रहेगी.जोखिम व जमानत के कार्य टालें.अधूरे कामों में गति आएगी.व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें.गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी.आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : यात्रा सफल रहेगी.प्रयास सफल रहेंगे.वाणी पर नियंत्रण रखें.घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.लाभ होगा.व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं.वाणी पर संयम आवश्यक है.जीवनसाथी से मदद मिलेगी.सामाजिक यश-सम्मान बढ़ेगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
Image
Caption
सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बुं बुधाय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी.शुभ समाचार प्राप्त होंगे.व्यवसाय ठीक चलेगा.मान बढ़ेगा.स्वजनों से मेल-मिलाप होगा.नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति की संभावना है.किसी की आलोचना न करें.खानपान का ध्यान रखें.आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी.
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : रोजगार मिलेगा.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे.व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा.नई योजना में लाभ की संभावना है.घर में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं.जीवनसाथी से संबंध घनिष्ठ होंगे.
Image
Caption
तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : ऐश्वर्य पर व्यय होगा.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.विवाद को बढ़ावा न दें.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे.आलस्य का परित्याग करें.आपके कामों की लोग प्रशंसा करेंगे.व्यापार लाभप्रद रहेगा.नई कार्ययोजना के योग प्रबल हैं.
वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : लेन-देन में सावधानी रखें.बकाया वसूली के प्रयास सफल रखें.व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी.कानूनी मामले सुधरेंगे.धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है.आहार की अनियमितता से बचें.व्यापार, नौकरी में उन्नति होगी.
Image
Caption
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : राजमान प्राप्त होगा.नए अनुबंध होंगे.नई योजना बनेगी.व्यवसाय ठीक चलेगा.प्रसन्नता रहेगी.कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी.दांपत्य जीवन में भावनात्मक समस्याएं रह सकती हैं.व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें.
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ कें केतवे नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : पूजा-पाठ में मन लगेगा.कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे.लाभ के अवसर मिलेंगे.प्रसन्नता रहेगी.कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे.पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा.धैर्य एवं संयम रखकर काम करना होगा.यात्रा आज न करें.
Image
Caption
कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : पुराना रोग उभर सकता है.चोट व दुर्घटना से बचें.वस्तुएं संभालकर रखें.बाकी सामान्य रहेगा.व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा.दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी.राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं.पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी.
मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शुं शुक्राय नम:' का जप करें.
आज का भविष्य : बेचैनी रहेगी.वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है.कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.धनार्जन होगा.संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण व्यतीत होगा.योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है.आर्थिक सुदृढ़ता रहेगी.
Short Title
कन्या की यात्रा तो तुला का बन रहा परिवर्तन योग, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे