डीएनए हिंदीः मंगलवार 11 अक्टूबर सभी राशियों के लिए मिलाजुला रहेगा.किसी को धन लाभ का योग है तो किसी को तनाव का सामना करना होगा. आपकी राशि के लिए आज का दिन कैसा है, चलिए जानें.
Slide Photos
Image
Caption
🐐 🌷---राशि फलादेश मेष ---
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
दु:खद समाचार मिल सकता है. विरोध होगा. व्यर्थ भागदौड़ होगी. लाभ के अवसर टलेंगे. विवाद न करें. कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. रुका धन मिलेगा.
🐂 --🌷राशि फलादेश वृष ----
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सुख के साधन जुटेंगे. प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे. धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी. अजनबियों पर विश्वास न करें.
Image
Caption
👫🏻--🌷राशि फलादेश मिथुन ----
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
फालतू खर्च होगा. अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. विवाद न करें. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. व्ययों में कमी करना चाहिए. व्यापार अच्छा चलेगा. जीवनसाथी से मतभेद.
🦀 🌷---राशि फलादेश कर्क ------
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नेत्र पीड़ा संभव है. विवाद न करें. रोजगार मिलेगा. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी. स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी.
Image
Caption
🦁 -🌷राशि फलादेश सिंह ----
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कुसंगति से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें. शारीरिक कष्ट संभव है. व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. विवाद न करें. सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी.
🙎🏻♀️ 🌷--राशि फलादेश कन्या -----
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी. लाभ होगा. उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा. प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा. व्यापार में नए प्रस्ताव मिलेंगे.
Image
Caption
⚖ 🌷--राशि फलादेश तुला
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नई योजना बनेगी. कार्य का विस्तार होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. अपनी वस्तुएं संभालकर रखें. काम के प्रति दृढ़ता से कार्य में अनुकूल सफलता मिल सकेगी. पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. वाणी संयम आवश्यक है.
🦂 🌷राशि फलादेश वृश्चिक -----
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं. अनावश्यक क्रोध न करें. धन संबंधी काम पूरे होंगे.
Image
Caption
🏹 🌷राशि फलादेश धनु ----
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
पुराना रोग उभर सकता है. चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. आय में कमी रहेगी. धैर्य रखें. स्वास्थ्य की समस्या हल होगी. ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें. आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा.
🐊 🌷---राशि फलादेश मकर
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
परिवार की चिंता रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी. पारिवारिक, मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. कर्ज लेने से बचना चाहिए.
Image
Caption
🏺 🌷राशि फलादेश कुंभ
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
शत्रु परास्त होंगे. भूमि व भवन की खरीद-फरोख्त हो सकती है. रोजगार मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी. व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा. पराक्रम के प्रति निष्क्रियता के कारण मन अप्रसन्न रहेगा.
🐋 🌷राशि फलादेश मीन --
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. रोजगार की चिंता रह सकती है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर कार्य करना चाहिए. व्यापार में लाभकारी योग है.
Short Title
मेष-कर्क विवाद तो वृष खर्च से बचें, जानें कैसा होगा आपका दिन