11 अगस्त को सावन पूर्णिमा है पर इस ओर भद्रा का साया है. यह राशियों के लिए भिन्न प्रभाव ला सकता है. मेष के लिए आज का दिनआशाजनक लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा पर मध्याह्न तकपरिश्रम अधिक करना पड़ेगा. इसी तरह जानते हैं कि अन्य राशियों की ग्रह दशा आज क्या रहेगी. क्या हैं उनके उपाय. बता रहे हैंआचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य.
Slide Photos
Image
Caption
मेष
आज का दिन आशाजनक लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. कार्य व्यवसाय से मध्याह्न बादआकस्मिक धन लाभ होगा. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित कीजिए.
वृष
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन केवल संभावनाओं परआधारित रहेगा. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - पीला
उपाय – पीला वस्त्र का धारण करें.
Image
Caption
मिथुन
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. काम-धंधा आरंभ में आशा से कम रहेगा. अव्यवस्था भी रहेगी. मध्याह्न बाद अचानक तेजी आने से संभलनेका अवसर नहीं मिलेगा. नौकरी पेशा जातक अधिक कार्यभार के कारण थकान अनुभव करेंगे. घर में शांति रहेगी.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय – भगवान सत्य नारायण के मंत्र का एक माला जाप करें.
कर्क
आज का दिन वृद्धिकारक रहेगा. मध्याह्न तक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. आप में स्वार्थ सिद्धि की भावना प्रबल रहेगी. कार्य क्षेत्रअथवा परिवार में अपना काम बनाने के लिए दिखावे का गुस्सा करेंगे. वाणी में मिठास रहने से कार्य शीघ्र बन भी जाएंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – ठाकुर जी का दर्शन करना शुभ रहेगा.
Image
Caption
सिंह
आज आपका दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. जो बोएंगे, वही काटेंगे. मतलब आप जितना संघर्ष करेंगे, फल उतना ही मिलेगा. संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - जौ के आटे का दान करें.
कन्या
आज निवेश का उत्तम दिन है. मित्रों और कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. अनावश्यक तौर पर विवाद में फंसने से बचें. आय-व्यय का हिसाब रखें.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - गायत्री मंत्र का एक माला जप कीजिए.
Image
Caption
तुला
आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा परेशान रहेंगे. परिवार की ओर से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. रुके हुए धन प्राप्ति के योग हैं.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - आज किसी सफाईकर्मी को आर्थिक दान दीजिए.
वृश्चिक
आज यदि आप किसी से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, कुछ दिन के लिए टाल दें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है. आज आपकी पत्नी से भी मतभेद हो सकते हैं.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - घर की बेटियों को आप कुछ उपहार भेंट कीजिए. आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी.
Image
Caption
धनु
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आज आपको अपने व्यापार में लाभ के योग हैं. किसी को उधार धन दिया है तो मिलने की संभावना है. पारिवारिक सदस्यों के बीच कहासुनी हो सकती है. इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - मैरून
उपाय - आज किसी को पैसे उधार न दें.
मकर
व्यवसाय में आज आपके किए गए प्रयास फलीभूत होंगे. घर परिवार में यदि कोई समस्या चल रही थी, वह आज समाप्त हो सकती है. आपको निवेश से फायदा मिल सकता है. आज आप थोड़े तनाव की चिंता से ग्रसित रहेंगे.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग – पिंक
उपाय – पालक का दान करें.
Image
Caption
कुंभ
आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा. दिखावे के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे. कार्य व्यवसाय को लेकरआज थोड़े लापरवाह रहेंगे. आज समय पर कोई काम नहीं आएगा. घर में वातावरण शांत रहेगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - पीले चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.
मीन
आज के दिन आप अपनी महत्त्वकांक्षाओं की पूर्ति कर सकेंगे. सम्मान की प्राप्ति होगी. व्यापार में विस्तार करने की योजना गति पकड़ेगी. लेकिन, जल्दबाजी में गलत जगह निवेश भी हो सकता है. विवाद हो सकता है. सहमति से विवाद सुलझाने का प्रयास करें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - मंदिर में चने की दाल का दान करें.
Short Title
सहजन के पत्ते का खाएं पराठा, डायबिटीज मरीज का तेजी से कम होने लगेगा शुगर