डीएनए हिंदी : शनि गोचर(Shani Transit), सूर्य गोच(Sun Transit) सरीख़े शब्दों से आप अक्सर दो चार होते होंगे पर वे वास्तव में क्या होते हैं? आपको मालूम है? क्या होता है ग्रहों का गोचर?

गोचर ग्रहों से यह मतलब होता है कि वर्तमान में आसमान में ग्रह किन राशियों में भ्रमण कर रहे है. गोचर ग्रहों का अध्ययन जातक की चन्द्र राशि से किया जाता है. गोचर ग्रहों का जातक के वर्तमान जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है.

ग्रहों के गोचर की अवधि

बता दें कि सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग निर्धारित है. इसलिए सूर्य ग्रह कि गोचर अवधि 1 माह है, इसी प्रकार चंद्र ग्रह राशि परिवर्तन के लिए लगभग सवा दो दिन लेता है. मंगल ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए करीब डेढ़ माह का समय लेता है. बुध ग्रह 20  दिन और बृहस्पति ग्रह एक साल में गोचर(Planetary Transit) करते हैं. बात करें शुक्र ग्रह की तो यह लगभग 23 दिन का समय लेता है. सबसे प्रभावी ग्रह शनि ग्रह गोचर के लिए ढाई साल का समय लेता है और राहु-केतु एक से डेढ़ वर्ष मे राशि परिवर्तन करते हैं.

जानिए अस्त ग्रह के बारे में भी

किसी भी ग्रह के अस्त होने का अर्थ है कि वह ग्रह धरती से अब नहीं दिखाई देगा। जब भी कोई ग्रह अस्त होता है तो उसके शुभ प्रभावों में कमी आ जाती है और जब वह उदय होता है तो शुभ प्रभाव बढ़ जाते हैं.

(स्रोत : आचार्य डॉक्टर विक्रमादित्य)

यह भी पढ़ेंः Shankaracharya Jayanti– जानिए कौन थे आदि गुरु शंकराचार्य जिन्होंने हिन्दू धर्म को वापस ज़िंदा किया था

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
What is planet transit and how does it impact your life
Short Title
Astrology Facts  : ग्रह गोचर क्या होता है, कैसे यह आपके जीवन पर डालता है प्रभाव?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ग्रह गोचर
Caption

ग्रह गोचर

Date updated
Date published