डीएनए हिंदी. भगवद् गीता के अनुसार श्रीकृष्ण ने दस साल की उम्र में मथुरा छोड़ दिया था. इसके बाद वह कभी वृंदावन लौट कर नहीं आए. इसके बाद उनके जीवन में जो कुछ हुआ, उससे जुड़ी कई घटनाएं मशहूर हैं. इन्हीं में से एक प्रचलित बात ये है कि श्रीकृष्ण की 16 हजार 108 रानियां थीं. 

पुराणों के अनुसार श्रीकृष्ण की 8 पटरानियां थी- रुक्मणि, सत्यभामा, जाम्बवति, नग्नजिति, कालिंदी, मित्रविंदा, भद्रा और लक्ष्मणा. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि फिर श्रीकृष्ण की 16, 108 रानियों की बात क्यों प्रचलित है?

ये भी पढ़ें- Photos: रंगभरी एकादशी पर रंगीन नजर आई बांके बिहारी की कुंज गली, खूब उड़ा अबीर-गुलाल

16, 108 रानियों की कहानी
इससे जुड़ा एक प्रसंग बताया जाता है. दरअसल द्वापर युग में नरकासुर नाम के एक राक्षस ने अमर होने के लिए 16,100 कन्याओं की बलि देने का संकल्प लिया और उनका अपहरण कर लिया. नरकासुर के अत्याचार से देवतागण भी काफी परेशान थे. ऐसे में जब श्रीकृष्ण के सामने ये समस्या रखी गई तो उन्होंने नरकासुर को सबक सिखाने का निर्णय लिया. उन्होंने अपनी पत्नी सत्यभामा को सारथी बनाकर नरकासुर से युद्ध लड़ा और उसका वध किया. इसके बाद सभी कन्याओं को नरकासुर के जाल से मुक्त कराया गया. 

पुराणों में बताया गया है कि कारावास से मुक्त होने के बाद ये कन्याएं जब अपने घर-परिवार के पास पहुंचीं तो उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया गया. समाज में भी उन्हें कई तरह के ताने दिए जाने लगे. इस सबसे आहत होकर ये कन्याएं अपनी जीवन लीला समाप्त करने ही जा रही थीं. ऐसे में श्रीकृष्ण ने उनका जीवन और सम्मान बचाने के लिए उनके साथ विवाह किया. तभी से ये कहा जाने लगा कि श्रीकृष्ण की 16, 108 रानियां हैं. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra: होली पर दामाद को कराई जाती है गधे की सवारी, 80 साल पुरानी है परंपरा

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

 

Url Title
story behind shri krishnas 16108 wives
Short Title
क्या है Sri Krishna की 16,108 रानियों का रहस्य ? यह है इससे जुड़ी कहानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shri Krishna
Caption

Shri Krishna

Date updated
Date published
Home Title

क्या है Sri Krishna की 16,108 रानियों का रहस्य ? यह है इससे जुड़ी कहानी