डीएनए हिंदी: सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में व्यक्ति के शरीर के अंगों से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं, इसके अनुसार, शरीर के कुछ अंग भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही संकेत दे देते हैं, ताकि लोग सतर्क हो जाएं. ऐसे ही कुछ संकेत हमें पैर के कुछ हिस्सों के फड़कने से मिलता है (Twitching Legs According To Samudrik Shastra). लेकिन अधिकांश लोग इन संकेतों को नहीं समझ पाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इन संकेतों को आसानी से समझ सकें.
इसके लिए आपको सबसे पहले इन संकेतों के बारे में जान लेना चाहिए, तो चलिए जानते हैं कि पैर के कौन से हिस्से के फड़कने से हमें किस तरह का संकेत मिलता है...
- अगर आपके पैर के दांया घुटना फड़क रहा है तो समझ लीजिए आपको सोने की प्राप्ति हो सकती है और वहीं अगर दांये घुटने का निचला हिस्सा फड़क रहा है तो यह शत्रु पर विजय हासिल करने का संकेत है.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Puja Path: इस दिशा में मुंह रखकर करें पूजा, जीवन में हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि
- इसके अलावा अगर बांये घुटने का निचला हिस्सा फड़क रहा है तो आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. लेकिन अगर दाहिने पैर का तलवा फड़कने लगे तो इसका मतलब है कि आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
- वही अगर बाईं ओर का तलवा फड़के तो कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है और अगर बाएं पैर की पहली अंगुली फड़के तो लाभ होता है और इसे अच्छा शगुन माना जाता है.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Puja Path: इस दिशा में मुंह रखकर करें पूजा, जीवन में हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि
- दाएं पैर की पहली अंगुली का फड़कना अशुभ संकेत होता है.
- साथ ही पैर की पिंडलियां फड़कने पर किसी दुश्मन से परेशानी मिलने का संकेत होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पैर के इन हिस्सों का फड़कना भी देता है कई शुभ-अशुभ बातों का संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र