अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जून 2024 से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी हुई हैं. मार्च के अंत के बाद धरती पर लौटने का इंतजार करते हुए वह यह याद करने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर चलते कैसे हैं. उन्होंने 27 जनवरी को नीडहम हाई स्कूल के स्टूडेंट्स से बातचीत की और उन्हें बताया कि आखिर अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना कैसा होता है?
यह भी पढ़ें- जून से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को कहां से मिली क्रिसमस कैप? NASA को देनी पड़ रही सफाई
सुनीता विलियम्स पर अंतरिक्ष में क्या बीत रहा
उन्होंने बताया, 'मैं यहां काफी लंबे समय से हूं और यह याद करने की कोशिश कर रही हूं कि आखिर चलना कैसा होता है? मैं न तो चली हूं, न ही बैठी हूं और न ही लेटी हूं. यहां आपको ऐसा करने की जरूरत ही नहीं होती क्योंकि यहां आप सिर्फ अपनी आंखें बंद करके ही तैर सकते हैं.' विलियम्स ने स्टूडेंट्स को यह भी बताया कि उन्होंने यह उम्मीद नहीं की थी कि वह और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में फंसे रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए थोड़ा चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमें पता था कि यह लगभग एक महीने का समय होगा. लेकिन इससे ज्यादा स्पेस में रुकना थोड़ा अलग है."
यह भी पढ़ें- Donald Trump ने अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स के लिए एलन मस्क से मांगी मदद, टेस्ला CEO ने कही ये बात
7 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हैं एस्ट्रोनॉट्स
59 वर्षीय विल्मोर और 61 वर्षीय विल्मोर अंतरिक्ष में फंस गए थे क्योंकि उनके अंतरिक्ष यान में तकनीकी दिक्कत आ गई थी और उन्हें बिना उनके ही वापस भेजना पड़ा था. विलियम्स और विल्मोर के मार्च के बाद ही पृथ्वी पर वापस आने की उम्मीद है और नासा ने कहा है कि उन्हें वापस लाने वाला अंतरिक्ष यान मार्च 2025 के अंत से पहले लॉन्चिंग के लिए तैयार नहीं होगा।
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को घर ले जाने के लिए ड्रैगन कैप्सूल सितंबर 2024 के अंत में आईएसएस पर पहुंचा. नासा ने पहले कहा था कि वह मिशन के लिए ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर प्रोसेसिंग पूरा के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ सहयोग कर रहा है.
यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में बेहद ही खास होगा Sunita Williams का नया साल, देखेंगी 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की दुर्दशा और अंतरिक्ष यात्रियों पर इस तरह की लंबी अंतरिक्ष यात्रा से उनके शारीरिक नुकसान से उनके बचाव के बारे में काफी गरमागरम बहस छेड़ दी है. जैसे-जैसे अंतरिक्ष एजेंसियां मंगल और उससे भी आगे की गहराई में जाने के लिए दबाव डाल रही हैं, विलियम्स की स्थिति ने कई लोगों को इस बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आगे क्या जोखिम हैं? क्या चलना इतना बुनियादी है कि इसे भी दोबारा सीखने की जरूरत पड़े? भविष्य के मिशनों के लिए इसका क्या मतलब है? जब ह्यूमन स्पेस रिसर्च का कॉन्सेप्ट ही अधर में लटका हुआ है तो विलियम्स की वापसी के चौंकाने वाले परिणाम कुछ खास नहीं करते, बल्कि और सवाल खड़े करते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sunita Williams
चलना तक भूलीं 7 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, धरती पर लौटने का बेसब्री से इंतजार