डीएनए हिंदी: Science News- सूरज में यूं तो हलचल चलती ही रहती है, लेकिन ताजी हलचल ने पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों में खलबली मचा दी है. दरअसल सूरज का एक बड़ा टुकड़ा टूटकर अलग हो गया है और सौर बवंडर में बदल गया है. इस टूटे हुए टुकड़े को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Telescope) ने रिकॉर्ड किया है. बेहद बड़े आकार का यह टुकड़ा सौर बवंडर बनकर सूरज के ही उत्तरी ध्रुव के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है, जिससे धरती पर संचार व्यवस्था ठप हो सकती हैं. सूरज से यह टुकड़ा क्यों टूटा है? इसका खुलासा अब तक वैज्ञानिक नहीं कर पाए हैं. इस घटना के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सूरज टुकड़ों में बिखरने वाला है और यदि ऐसा हुआ तो क्या पृथ्वी पर भी प्रलय आने वाली है?

सूरज के उत्तरी ध्रुव से टूटा है टुकड़ा

नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप के साथ काम कर रहीं स्पेस साइंटिस्ट तमिथा शोव ने सूरज में टूटफूट का यह वीडियो रिकॉर्ड किया है. इस सप्ताह की शुरुआत में हुई इस घटना के बारे में उन्होंने ट्विटर पर जानकारी साझा की है. उन्होंने इस अनूठी खगोलीय घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सूरज का एक उत्तरी हिस्सा अपने मुख्य फिलामेंट से अलग हो गया है. यह अब हमारे तारे के उत्तरी ध्रुव के चारों तरफ विशाल बवंडर की शक्ल में चक्कर लगा रहा है. हमें सूरज के 55 डिग्री अक्षांश से ऊपर के वायुमंडल को समझने की जरूरत है. 

वैज्ञानिक इसलिए हो रहे हैं चिंतित

इस घटना को रिकॉर्ड करने के कारण दुनियाभर के वैज्ञानिकों में जहां जोरदार उत्साह है, वहीं वे सूरज में टूट के कारण चिंतित भी हैं. दरअसल सूरज में कोई भी हरकत पृथ्वी के मौसम को बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है. खासतौर पर पृथ्वी की संचार व्यवस्था सूरज से निकलने वाली सोलर फ्लेयर्स के कारण प्रभावित होती हैं. ऐसे में सूरज का एक टुकड़ा टूटकर पूरी तरह अलग हो जाने से बड़े पैमाने पर पृथ्वी के मौसम और संचार सिस्टम में डिस्टर्बेंस पैदा हो सकता है. इसका एक नजारा दिख भी चुका है. Spaceweather.com के अनुसार, 7 फरवरी को सूरज में एक मध्यम आकार के शक्तिशाली सौर फ्लेयर (solar flare) के कारण पैसेफिक महासागर में एक शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट रिकॉर्ड किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sun breaks in part james webb telescope recorded solar tornado now scientists feared for Holocaust
Short Title
टकर अलग हुआ सूरज का टुकड़ा, सहम उठे हैं वैज्ञानिक, क्या आने वाली है प्रलय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sun Break
Caption

Sun Blast: सूरज का टुकड़ा अलग होने के कारण का अब तक पता नहीं लगा है.

Date updated
Date published
Home Title

Sun Breaks In Part: टूटकर अलग हुआ सूरज का टुकड़ा, सहम उठे हैं वैज्ञानिक, क्या आने वाली है प्रलय?