डीएनए हिंदी: इस साल यानी कि 2022 में 26 सितंबर को बृहस्पति गृह धरती के बेहद करीब था. इससे पहले ऐसा साल 1963 में हुआ था. बृहस्पति और धरती के इतने करीब आने का नजारा आसमान में दिखा और ऐसी तस्वीरें कैद हुईं कि साइंटिस्ट और सितारों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट भी हैरान रह गए. उन्होंने न केवल बृहस्पति को करीब से देखा बल्कि उसके चार चांद भी नजर आए.
बृहस्पति के इन चार चांद का नाम Io, Europa, Ganymede और Callisto है. अमेरिका के एक Stargazer Andrew McCarthy ने कहा, पूरी रात जागने के बाद मेरे कैमरे में कुछ ऐसा सीन देखने को मिला. 59 सालों में बृहस्पति पहली बार धरती के इतने करीब था. इंटरने पर अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलीं. इनमें कई तो ऐसी थीं जिनमें चांर चांद साफ-साफ नजर आए. कई तस्वीरें ऐसी थीं जो फोन के हाईटेक कैमरा से ली गई थीं. इनमें तक बृहस्पति यानी Jupiter और उसके चांद नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़ें: Drone और 3D प्रिंटर मधमक्खियों की तरह उड़कर बना देंगे घर, हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी
After staying up all night shooting it, here's my shot of Jupiter at "Opposition". This is the closest its been to Earth in 59 years. pic.twitter.com/6K06whceEo
— Andrew McCarthy (@AJamesMcCarthy) September 27, 2022
Jupiter so bright, its peering right through the clouds! You can even see three of the Galilean moons ! pic.twitter.com/2x9aK7tqBh
— Aloke Kumar (@aalokelab) September 26, 2022
बता दें कि बृहस्पति धरती से 600 मिलियन मील दूर है. इसके अलावा इसके 53 चांद हैं. हालांकि साइंटिस्ट का मानना है कि बृहस्पति यानी जुपिटर के 79 चांद हैं. NASA ने खास Jupiter की सतह और इसके बारे में और जानकारी जुटाने के लिए पिछले 6 साल से जूनो स्पेसक्राफ्ट छोड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Super Saturn: अंतरिक्ष में मिला शनि ग्रह का 'बाप', 200 गुना ज्यादा बड़ा है आकार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धरती के बेहद करीब था Jupiter और साथ दिखे चार चांद, 59 साल बाद पहली बार दिखा ऐसा नजारा