डीएनए हिंदी: भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO एक और लॉन्च की तैयारी में लगी  हुई है. हाल ही में इसरो ने सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट (Satellite Based Internet) देने वाली कंपनी OneWeb के 36 सैटेलाइट भेजे थे. OneWeb के 36 सैटेलाइट का दूसरा बैच जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए इसरो टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. दुनियाभर में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट पहुंचाने के लिए OneWeb की ओर से 400 से ज़्यादा सैटेलाइट लॉन्च किए जाने हैं. भारत में OneWeb के साथ भारती एयरटेल काम कर रहा है.

इसरो ने हाल ही में महेंद्रगिरी में स्थित प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (IPRC) में हाई ऑल्टीट्यूड टेस्ट किया. इसमें CE-20 इंजन का फ्लाइट एक्सेप्टेंस हॉट टेस्ट किया गया जो कि 25 सेकेंड तक चला और पूरी तरह से सफल रहा. इसरो के मुताबिक, OneWeb के सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए LVM3-ME मिशन के रॉकेट में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- अब सस्ते और ज्यादा क्षमतावान Rocket बनाएगा ISRO, अंतरिक्ष में बढ़ेगा भारत का कद

LVM3-M3 रॉकेट में फिट होगा यह इंजन
इस इंजन में लिक्विड ऑक्सीजन और लिक्विड हाइड्रोजन (LOX-LH2) का इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन 186.36 kN का थ्रस्ट पैदा करता है. इस टेस्ट का मकसद यह जानना था कि रॉकेट में इस्तेमाल होने वाला हार्डवेयर सही तरह से काम करे और बाकी से सब सिस्टम की परफॉर्मेंस भी देखी जा सके. अगले लॉन्च के लिए इसी इंजन को LVM3 M3 रॉकेट में इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ना कोई टावर, ना इंटरनेट कनेक्शन, अंतरिक्ष यात्रियों से कैसे होती है बात?

आपको बता दें कि भारती एयरटेल ने इसरो की कॉमर्शियल ब्रांच न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) से एक डील की है जिसके मुताबिक, 1,000 करोड़ से ज्यादा के खर्च में कुल 72 सैटेलाइट लॉन्च किए जाने थे. इसमें से 36 सैटेलाइट, 23 अक्टूबर को लॉन्च किए जा चुके हैं. यह मिशन पूरी तरह से सफल रहा था और OneWeb के सभी सैटेलाइट अपनी सही कक्षा में स्थापित हो गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
isro oneweb 36 satellite launch in january ce 20 engine tested successfully
Short Title
ISRO की जोरदारी तैयारी, जनवरी में होगा OneWeb के 36 सैटेलाइट के दूसरे बैच का लॉन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

ISRO की जोरदारी तैयारी, जनवरी में होगा OneWeb के 36 सैटेलाइट के दूसरे बैच का लॉन्च