डीएनए हिंदी: मधुमक्खियों का डंक दर्द तो बहुत देता है. कई मधुमक्खियां (Honeybee) इतनी जहरीली होती हैं कि इंसान बेहोश भी हो जाता है. इन मधुमक्खियों के डंक का काफी सकारात्मक इस्तेमाल भी हो सकता है. एक रिसर्च में सामने आया है कि मधुमक्खियों को बड़ा सा झुंड 100 वोल्ट से लेकर 1,000 वोल्ट तक की बिजली पैदा कर सकता है. आई साइंस जर्नल में प्रकाशित ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी (Bristol University) की रिसर्च के मुताबिक, मधुमक्खियों का झुंड विद्युत आवेश पैदा करता है जिसे बिजली के करंट में बदला जा सकता है.

रिसर्च में काम करने वाले वैज्ञानिक एलार्ड हंटिंग का कहना है कि उनकी टीम ऐसे जीवों के बारे में रिसर्च कर रही थी जो पर्यावरण में मौजूद स्टैटिक इलेक्ट्रिक फील्ड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसी इलेक्ट्रिक फील्ड न सिर्फ़ मौसम को प्रभावित करती हैं बल्कि जीवों को भोजन समेत कई चीजों में मदद भी करती हैं. उदाहरण के लिए फूलों में एक तरह की इलेक्ट्रिक फील्ड होती है जिसे मधुमक्खियां समझ लेती हैं. इसी के हिसाब से मधुमक्खियों को पता चलता है कि किसी फूल पर मधुमक्खियां आ चुकी हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें- ना कोई टावर, ना इंटरनेट कनेक्शन, अंतरिक्ष यात्रियों से कैसे होती है बात?

जितना बड़ा झुंड, उतना ज्यादा करंट
इस रिसर्च में मधुमक्खियों के झुंड का करंट मापने और इलेक्ट्रिक फील्ड पर नजर रखने के लिए कैमरों का इस्तेमाल किया गया. एक झुंड में लगभग 12,000 से ज्यादा मधुमक्खियां थीं. रिसर्च के मुताबिक, मधुमक्खियों को लगभग 3 मिनट तक ट्रैक किया गया. इस दौरान यह झुंड लगभग 100 से 1,000 वोल्ट तक का करंट पैदा कर रहा था. रिसर्चर्स का कहना है कि झुंड और बड़ा होने पर यह करंट और भी ज्यादा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- अब सस्ते और ज्यादा क्षमतावान Rocket बनाएगा ISRO, अंतरिक्ष में बढ़ेगा भारत का कद

हालांकि, वर्तमान में इस तरह से पैदा होने वाले करंट का इस्तेमाल कर पाना संभव नहीं है. वैज्ञानिकों का मानना है कि भले ही अभी इसका इस्तेमाल न हो सके लेकिन आने वाले समय में इससे कई अन्य क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा मिल सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
honeybee storms can produce electricity says research
Short Title
मधुमक्खियों के झुंड से पैदा होती है 1,000 वोल्ट की बिजली? रिसर्च ने वैज्ञानिकों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

मधुमक्खियों के झुंड से पैदा होती है 1,000 वोल्ट की बिजली? रिसर्च ने वैज्ञानिकों को भी कर दिया हैरान