डीएनए हिंदी: भारतीय सेना की सैन्य क्षमता हर दिन बढ़ती जा रही है. भारत ने शुक्रवार को देश में ही विकसित नयी पीढ़ी की मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) ‘अग्नि प्राइम’ (Agni Prime) का ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को मिसाइल क्षमता में एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.

मिसाइल एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड स्थित सचल लांचर से सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर लॉन्च की गई. सूत्रों के मुताबिक यह ठोस ईंधन युक्त मिसाइल सभी तय मानकों पर खरी उतरी. 

Helicopter Crash: अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हेलिकॉप्टर तक पहुंची रेस्क्यू टीमें, मलबे से 2 शव मिले, 3 अब भी लापता

हर मानकों पर खरी उतरी मिसाइल

मिसाइल के पूरे रास्ते की निगरानी राडार से की गई थी. दूरमापी उपकरणों के जरिए अलग-अलग जगहों पर लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि यह मिसाइल 1,000 से 2,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है. 

पिछली बार कब हुआ था मिसाइल का टेस्ट?

अग्नि प्राइम मिसाइल का पिछला परीक्षण बीते 18 दिसंबर को एपीजे अब्दुल कलाम आयलैंड से ही किया गया था, जो सफल रहा था.

Electromagnetic Railgun: DRDO तैयार कर रहा है घातक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन, क्या है खासियत, कैसे करती है काम?

क्या है अग्नि प्राइम मिसाइल की खासियत?

DRDO की ओर से विकसित यह मिसाइल दो स्टेज में काम करता है. इसमें 2 इंजन होता है. इस मिसाइल का वजन करीब 11,000 किलो का होता है. यह बेहद आसानी से 1.5 से 3 टन का वारहेड तक ढो सकती है. 

Ram Setu Facts: रामसेतु का पत्थर पानी में कैसे तैरता है? जानिए पूरी कहानी और साइंस

अग्नि प्राइम मिसाइल की मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर दूर तक मार कर सकती है. अग्नि प्राइम की एक खासियत यह भी है कि इसे सड़क मार्ग के जरिए एक जगह से दूसरे जगह ले जाना बेहद आसान है. अग्नि प्राइम मिसाइल में ठोस ईंधन का इस्तेमाल होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Agni Prime ballistic missile off Odisha coast India successfully test fires
Short Title
Agni Prime: अग्नि-प्राइम मिसाइल का परीक्षण सफल, क्या है इसकी ख़ासियत?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अग्नि प्राइम मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक कर सकती है मार.
Caption

अग्नि प्राइम मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक कर सकती है मार.

Date updated
Date published
Home Title

Agni Prime: अग्नि-प्राइम मिसाइल का परीक्षण सफल, क्या है इसकी ख़ासियत?