डीएनए हिंदीः रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक तरफ से हमला फिर दूसरी तरफ से जवाबी कार्रवाही का अंतहीन सिलसिला लगातार जारी है. लड़ाई का पहला दिन यानी जिस दिन से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, तब से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दुश्मनों की हिटलिस्ट में सबसे ऊपर हैं .  

राष्ट्रपति जेलेंस्की लगातार चारों तरफ से खतरे से घिरे हुए हैं. इसी चलते वो एक अज्ञात स्थान पर जमीन के नीचे बने बंकर में रह रहे हैं. बंकर की सुरक्षा युक्रेनी सेना के सबसे फुर्तीले स्नाइपर कमांडोज करते हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की पूरे 24 घंटे में सिर्फ दो घंटे ही सोते हैं और एक दिन में तीन से चार बार अपने बंकर से बाहर आते हैं. वहीं दूसरी ओर जेलेंस्की का पूरा परिवार उनसे दूर कहीं और दूसरे बंकर में छिपा हुआ है. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अपना अधिकांश समय बंकर में बिताते हैं. रूसी सेना के ताबड़तोड़ हमलों के तांडव के बीच खतरा हर तरफ 24 घंटे बरकरार रहता है. सिर पर मंडाराते खतरों के बीच हर तीन से चार दिन के बीच में हालात का जायजा लेने के लिए रूसी सेना से बचते-बचाते बंकर से बाहर आते हैं.

पढ़ें: श्रीलंका में आपातकाल लगाने वाले राष्ट्रपति Gotabaya Rajapaksha का भारत कनेक्शन जानते हैं?

यूक्रेन की इंटेंलिजेंस एजेंसियों के पास इस बात को लेकर विश्वसनीय इंनपुट है कि रूसी हमलावरों से राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी और उनके बच्चों को भी जान का खतरा 24 घंटे बना हुआ है. एक तरफ राष्ट्रपति जेलेंस्की देश के अलग अलग हिस्सों का जायजा लेने लगातार निकल रहे हैं. वहीं यूक्रेन की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति की पत्नी ओलेना जेलेंस्की सोशल मीडिया पर काफी मुखर हो रहीं हैं.

सामूहिक कब्रों और यूक्रेन में तबाही के मंजर की तस्वीरें साझा कर उन्होंने पश्चिमी देशों से कदम उठाने और इस नरसंहार को रोकने की भी अपील की है. ओलेना जेलेंस्की ने बताया कि उन्हें अपने पति की सलामती की चिंता सताती है. फरवरी में हमला होने के बाद से लेकर अब तक एक दर्जन से अधिक बार उनकी हत्या के प्रयास किए जा चुका हैं लेकिन वह किसी तरह से बचे हुए हैं.

पढ़ें: Sri lanka कैसे हो गया कंगाल, क्या भाई-भतीजावाद है इसका जिम्मेदार?

यूक्रेन की हर आम महिला की तरह मुझे भी अपने पति को लेकर चिंता होती है. हर सुबह अपने पति को फोन करने से पहले मैं प्रार्थना करती हूं कि सब जल्दी ठीक हो जाए. मैं जानती हूं कि मेरे पति बेहद मजबूत और सहनशील हैं. फिर भी दुआ करती हूं कि भगवान उन्हें अपने देशवासियों के हित में लड़ाई जीतने की हिम्मत दें. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Volodymyr Zelensky comes out of the bunker once in four days
Short Title
चार दिन में एक बार बंकर से बाहर आते हैं Volodymyr Zelensky!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published