डीएनए हिंदी: ट्विटर और मेटा के बाद टेक कंपनियों की दुनिया में लोगों की नौकरियों पर खासा संकट मंडरा रहा है. ई-कॉमर्स कंपनियों में लगातार छटनी का दौर चल रहा है. अब मशहूर टेक कंपनी अमेजन (Amazon) ने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है. कंपनी के अमेजन के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) ने बुधवार को खुद इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले Amazon ने 10 हजार कर्मचारियों को बाहर करने का ऐलान किया था.

CEO एंडी जेसी ने बुधवार को अपने स्‍टाफ को भेजे एक नोट में कहा है कि कारोबार पर हुए असर के बीच कंपनी की लागत घटाने के लिए छंटनी जरूरी हो गई है. जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा उन्हें 18 जनवरी से जानकारी दे दी जाएगी. अमेजन में वर्तमान में 3 लाख से ज्यादा कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं. इस छंटनी का अर्थ है कि मौजूदा कर्मचारियों में से लगभग 6% की कटौती की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Status Report से लेकर सक्रीन लॉक तक, WhatsApp में आने वाले हैं ये 7 धांसू फीचर्स

नवंबर में बना था छटनी का प्लान
बता दें कि पिछले साल नवंबर में अमेजन ने ऐलान कर दिया था कि वह छंटनी का दौर शुरू कर रहा है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वह कितनी नौकरियों में कटौती करेगा. हालांकि, सूत्रों ने बताया था कि कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को निकालने का प्‍लान बना रही थी. लेकिन अब कंपनी ने इस आकंड़े को दोगुना कर दिया है.

दुनियाभर में टेक कंपनियों में छंटनी
दुनिया भर की टेक कंपनियों में छंटनी से हड़कंप मचा हुआ है. गूगल (Google) कम से कम 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहा है. कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए गूगल अपनी नया रेटिंग सिस्टम लाने वाला है. इस सिस्टम में जिन कर्मचारियों की रेटिंग खराब होगी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet जल्द ही कर्मचारियों की छंटनी का आदेश जारी करने वाली है.

ये भी पढ़ें- आपकी गाड़ी से कोई और कर दे हादसा तो क्या होगी कार्रवाई? जानें क्या कहता है कानून

इससे पहले फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था. इसके अलावा, ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने भी हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया. लेकिन अब ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन ने भी कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Amazon announces cutting more than 18000 jobs CEO andy Jassy layoffs
Short Title
Amazon में सबसे बड़ी छंटनी, 18,000 कर्मचारियों की होगी छुट्टी
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amazon
Date updated
Date published
Home Title

ट्विटर-फेसबुक के बाद अब Amazon में सबसे बड़ी छंटनी, 18,000 कर्मचारियों की होगी छुट्टी