Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सितारों को भी विरोध का सामना करना पड़ा रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. दोनों देशों के बीच यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सस्पेंड कर दिया गया है. 30 अप्रैल को हानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर्स को दिखाई नहीं दे रहा है.
Image
Caption
वहीं, हानिया आमिर का इंस्टाग्राम ब्लॉक होने के बाद उनके भारतीय फैंस काफी निराश हैं. क्योंकि भारतीय फैंस एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम नहीं देख पा रहे हैं और उनकी फोटोज भी नहीं देख पा रहे हैं. जिसके बाद अब भारतीय फैंस ने एक्ट्रेस की फोटोज एक्सेस करने का एक नया तरीका अपनाया है और लगातार उनकी फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं.
Image
Caption
हालांकि, हानिया आमिर ने पहलगाम हमले पर भारत का सपोर्ट किया था. जिसके बाद पाकिस्तानी आवाम की ओर काफी कुछ सुनने को मिला था. हानिया इस मामले में लगातार सुर्खियों में थीं.
Image
Caption
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय फैंस ने पीछे हटने की बजाय नया रास्ता निकाल लिया है. प्रतिबंध के बाद भी, भारतीय प्रशंसकों ने VPN सेवाओं का उपयोग करके हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट से फिर से जुड़ने के तरीके खोज लिए. उसके पोस्ट जल्द ही भावनात्मक मैसेज से भर गए हैं. कुछ यूजर्स ने उनके कमेंट सेक्शन में लिखा, "तुम्हारी याद आती है," जबकि अन्य ने यूजर ने कहा, "हमने सिर्फ़ तुम्हारे लिए एक VPN की सदस्यता ली है."
Image
Caption
हानिया के अलावा पाक की टॉप एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है. उनका अकाउंट भी भारतीय यूजर्स को नहीं दिख रहा है. महिरा ने शाहरूख खान के साथ फिल्म 'रईस'में भी काम किया था. हालांकि, माहिरा की तरफ से अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Image
Caption
हानिया-माहिरा के अलावा इकरा अजीज (Iqra Aziz), सनम सईद (Sanam Saeed), अली जफर, बिलाल अब्बास, सजल अली और इमरान अब्बास का भी इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है.