डीएनए हिंदीः 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी पर आने पर सबसे मशहूर और सफल टीवी शो में से एक है. इस शो के किरदारों को लोग बहुत पसंद करते हैं. खासतौर पर दया और जेठालाल की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है, लेकिन दया का किरदार करने वाली दिशा लंबे समय से शो से गायब हैं. फैंस दया बेन की शो में वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. खुशी की बात यह है कि शो में जल्द ही एक बार फिर दिशा की एंट्री होने वाली है. वहीं इस बीच एक लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसकी आवाज बिल्कुल दया बेन जैसी है.
लड़की ने निकाली दया जैसी आवाज
दया बेन अपनी आवाज के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक लड़की हूबहू दया बेन जैसी आवाज निकाल रही हैं. वीडियो में लड़की दया की आवाज में कहती है "टप्पू के पापा. आपको पता है क्या? टप्पू सुबह से स्टडी नहीं कर रहा है. उसके स्कूल में गई थी मैं. बापू जी ने बहुत डांटा है." दयाक्री बेन हूबहू मिमिक्री की लोग बहुत सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Dayaben की पहली झलक ने फैंस को किया दीवाना, TMKOC का नया प्रोमो वायरल
जल्द ही होने वाली है दया बेन की एंट्री
हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. प्रोमो में जेठालाल और सुंदर बात करते दिखते हैं. सुंदर कहता सुनाई दिया, "बहना जरूर आएगी, पक्का आएगी बहना. मैं खुद बहना को लेकर आऊंगा. मैं बिल्कुल मजाक नहीं कर रहा हूं. यह सुंदर का आपको वादा है." इसके जवाब में जेठालाल ने कहा "पहली बार तेरे मुंह से कोई बात सुनने में अच्छी लग रही है."
ये भी पढ़ेंः TMKOC में नई Babita Ji बनेंगी अर्शी भारती? होश उड़ा देंगी Bold Photos
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: इस लड़की ने की TMKOC की दया बेन की हूबहू मिमिक्री, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप