डीएनए हिंदी : कला की दुनिया की सारी जादूगरी एक तरफ और उनका ज़िन्दगी तक पहुंच जाना दूसरी तरफ. हिंदी की 'कोई मिल गया' से लेकर हॉलीवुड की 'इनफिनिटी वॉर' तक ना जाने कितनी फ़िल्में हैं जिसमें इंसानों और एलियन्स (Alien) के बीच के सम्बन्धों के रंग दिखाई पड़ते हैं. सम्भवतः लन्दन की यूट्यूबर ऐबी बेला इसी से प्रेरित हैं. बेला कहती हैं उनका प्रेमी एक एलियन है. इस एलियन ने उन्हें किडनैप कर लिया था, जिसके बाद उन्हें उस एलियन से मुहब्बत हो गयी.
धरती के पुरुषों से परेशान बेला चाहती हैं कि मनुष्य-एलियन प्रेम सम्बन्धों को नॉर्मलाइज़ किया जाए
बीते साल जून में जब बेला ने अपने प्यार का इज़हार किया था तब उनकी चाहत थी कि उनके इस प्रेम-सम्बन्ध को ऐसी-वैसी नज़रों से न देखा जाए. उनकी दिली इच्छा है मनुष्य-एलियन(Alien) प्रेम सम्बन्धों को उसी तरह देखा जाए जिस तरह से दो मनुष्यों के बीच के प्रेम को देखा जाता है.
मज़ाक या हक़ीक़त
बेला अपने यूट्यूब वीडियो में कहती हैं कि साथी की चाहत में वे आसमान की ओर देखा करती थीं. कई बार ऑनलाइन मज़ाक भी किया कि काश उन्हें कोई एलियन(Alien) किडनैप कर ले. एक दिन उन्हें लगा कि ऐसा हो गया है जब उन्हें सपने में एक ख़ास आवाज़ सुनाई दी. इस आवाज़ ने उन्हें एक ख़ास जगह पर खड़े होने का निर्देश दिया. उन्होंने यह आवाज़ नहीं सुनी थी पर वे जानती थीं कि यह वही आवाज़ है जिसका उन्हें इंतज़ार था. बेला आगे बताती हैं कि अगली सुबह वे खिड़की खोल कर बैठीं और दोपहर बाद एक उड़नतश्तरी उन्हें उड़ा ले गई.
लोगों ने कहा फुटेज पाने का तरीका
बेला का मानना है कि उनकी ज़िन्दगी अचरजों से भरी हुई है. उनका यह भी कहना है कि एलियन (Alien) उनसे बेहद प्यार करता है. हालांकि उनका वीडियो देख रहे लोगों ने उनके इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों का कहना है कि जिस तरह के बेवक़ूफ़ लोग हैं इस प्लेटफॉर्म पर, यह भी नहीं कहा जा सकता है कि वह सच बोल रही है या मज़ाक कर रही है.
एक लड़की ने बेला से पूछा है कि क्या उसका कोई भाई है? कुछ लोग इसे ध्यानाकर्षण का तरीका भी बता रहे हैं.
- Log in to post comments