तलाक और दूसरी शादी को लेकर तो आपने कई तरह की खबरें सुनी होंगी लेकिन हाल ही में एक महिला ने सभी को तब हैरान कर डाला, जब उसने अपने ही पालतू डॉगी से शादी कर ली. इस महिला ने अपने पति से तलाक लिया और पूरे रिति-रिवाज और धूमधाम से डॉगी से शादी कर ली. महिला ने अपने इस डॉगी से बकायदा रजामंदी भी ली है, जिसके बारे में उसने खुद बताया है. महिला की ये अजीबो-गरीब शादी इतनी वायरल हुई कि उसे कई इंटरव्यूज पर भी बुलाया गया, जहां पर इसने डॉगी संग शादी को लेकर खुलकर बातें शेयर कीं.

डॉगी से ली रजामंदी

यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली 47 साल की महिला ने अपने पति को तलाक दिया और फिर पालतू डॉगी को हमसफर बना लिया. इस महिला का नाम अमांडा रोजर्स है और उसके डॉगी का नाम शेबा है. द सन की एक रिपोर्ट की मानें तो महिला ने साल 2014 में 200 के बीच धूमधाम से शादी की थी और इससे पहले उसने अपनी डॉगी से रजामंदी लेने के लिए घुटनों पर बैठकर उसे प्रपोज भी किया था. अमांडा का कहना है कि डॉगी ने अपनी पूछ हिलाकर रजामंदी दे दी.

दुख-सुख में साथ देने वाला...

अमांडा ने बताया कि जब शेबा दो महीने की थी तभी उन्हें डॉगी से प्यार हो गया था. उन्हें उसकी आंखों में सच्चा प्यार दिखा... बस फिर क्या था अमांडा ने उसे प्रपोज किया और सबके सामने सेरेमनी के दौरान उसे चूमकर जीवनसाथी बना लिया. अमांडा का कहना है कि वो अपने डॉगी के संग बहुत खुश रहती हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि अब कोई उनका ख्याल रखने वाला और दुख-सुख में साथ देने वाला है. अमांडा कहती हैं कि चाहे कोई कुछ भी समझता रहे लेकिन वो अपने डॉगी के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं.
 

Url Title
UK Woman married her pet dog after divorce with husband says makes me happier
Short Title
पति से तंग आकर महिला ने कुत्ते से शादी, घुटने पर बैठकर किया प्रपोज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूके के महिला ने की डॉगी से शादी
Caption

यूके के महिला ने की डॉगी से शादी

Date updated
Date published