डीएनए हिंदी: दुनिया भर में कई रहस्यमय जगह मौजूद हैं जिन्हें लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं. ऐसी ही एक जगह तुर्की के शहर हिरापोलिस (Hierapolis, Turkey) में है. यहां एक मंदिर को लोग नरक का द्वार कहकर बुलाते हैं. लोगों का कहना है कि जो भी इस मंदिर के पास जाता है उसकी मृत्यु हो जाती है. इतना ही नहीं, कहा जाता है कि एक बार अगर कोई इस मंदिर में प्रवेश कर जाए तो उसका शरीर नहीं मिलता है.

जानवर भी नहीं बचते जिंदा
साइंस अलर्ट डॉट कॉम के मुताबिक, पिछले कई सालों से यहां रहस्यमयी मौतें हो रही हैं. हैरानी की बात तो यह है कि इंसानों के अलावा इस मंदिर के संपर्क में आने वाला जानवर भी जिंदा नहीं रहता है. यही कारण है कि लोग इसे 'द गेट ऑफ हेल' कहकर बुलाते हैं.

ग्रीक देवता की जहरीली सांस है मौत का कारण!
वहीं यहां के लोगों के बीच एक मान्यता यह भी है कि ग्रीक देवता की जहरीली सांस से सभी जानवरों की मौत हो जाती है. ग्रीको-रोमन काल के दौरान, मंदिर में आने वाले किसी भी व्यक्ति का सिर कलम कर दिया जाता था.

ये भी पढ़ें- दुनिया की 6 ऐसी जगहें जहां 100 साल तक जीते हैं लोग! जानें क्या है लंबी उम्र का राज

विज्ञानियों ने उठाया राज से पर्दा
दूसरी तरफ वैज्ञानिकों की मानें तो मंदिर के नीचे से लगातार जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड गैस (Carbon dioxide) निकलती है. यही कारण है कि मनुष्य, पशु और पक्षी इसके संपर्क में आते ही मर जाते हैं.

वैज्ञानिकों को मंदिर के नीचे की गुफा में बड़ी मात्रा में CO2 मिली है. सामान्यत: जहां 30 मिनट में केवल 10 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड ही किसी व्यक्ति की जान ले सकती है, वहीं मंदिर की गुफा के अंदर जहरीली गैस की मात्रा 91 प्रतिशत है. इसलिए यहां आने वाले कीड़े-मकोड़े, पशु-पक्षी इसके संपर्क में आते ही जान गवा बैठते हैं.

Url Title
This temple of Turkey is called Gate of Hell whoever goes indise dies mysteriously
Short Title
तुर्की के इस मंदिर को कहा जाता है 'Gate of Hell', अंदर जाते ही हो जाती है मौत!
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तुर्की के इस मंदिर को कहा जाता है 'Gate of Hell'
Date updated
Date published
Home Title

तुर्की के इस मंदिर को कहा जाता है 'Gate of Hell', अंदर जाते ही रहस्यमय तरीके से हो जाती है मौत!