डीएनए हिंदी: अपने भविष्य को सिक्योर रखने के लिए लोग प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते हैं लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि अब आप पूरी की पूरी पृथ्वी भी खरीद सकते हैं तो? बता दें कि इसके लिए पृथ्वी की असली कीमत का (Price Of Earth) अंदाजा भी लगा लिया गया है. 

दरअसल Treehugger.com ने हाल ही में 2022 के हिसाब से पृथ्वी की वैल्यू को कैलकुलेट किया है. जमीन, नदी, खनिज और सभी चीजों को मिलाकर पृथ्वी की कीमत 3,76,25,80,00,00,00,00,060 (3 लाख 76 हजार 258 खरब) रुपये लगाई गई है. इस कीमत के साथ ही हमारी पृथ्वी पूरे सोलर सिस्टम का सबसे महंगा ग्रह बन जाता है. यानी अगर आपके पास इतने रुपये हैं तो शायद आप पूरी पृथ्वी खरीद सकते हैं. 

कैसे लगाया गया कीमत का अंदाजा?
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, सरसल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के Astrophysicist Greg Laughlin ने  ने ग्रह की उम्र, स्थिति, खनिज, तत्व के आधार पर यह कैलकुलेशन की है. इतना ही नहीं, पृथ्वी के साथ-साथ प्रोफेसर ने सोलर सिस्टम के कई ग्रहों की कीमत का अंदाजा भी लगाया है.

ये भी पढ़ें- तुर्की के इस मंदिर को कहा जाता है 'Gate of Hell', अंदर जाते ही रहस्यमय तरीके से हो जाती है मौत!

Greg की कैलकुलेशन के मुताबिक, मंगल ग्रह की कीमत मात्र 12 लाख 2 हजार रुपये होगी. वहीं सबसे सस्ते में वीनस को खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत तो सिर्फ 70 पैसे आंकी गई है. 

क्या थी वजह?
इस बारे में बात करते हुए ग्रेग कहा, 'मैं जानता हूं कि पृथ्वी को कोई नहीं खरीद सकता है लेकिन इसकी कीमत का अनुमान लगाने के पीछे एक बड़ा कारण है.' उन्होंने कहा, 'लोगों को पता होना चाहिए कि जिस पृथ्वी पर वो रह रहे हैं वो कितनी कीमती है. अगर हमें यहां मुफ्त में रहने का मौका मिला है तो हमें इसकी वैल्यू करनी चाहिए.'

Url Title
Professor told the price of Earth know how much our planet can be bought for
Short Title
स्पेशल फार्मूले के जरिए प्रोफेसर ने बताई Earth की कीमत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
EARTH
Date updated
Date published
Home Title

स्पेशल फार्मूले के जरिए प्रोफेसर ने बताई Earth की कीमत, जानें कितने में खरीदा जा सकता है हमारा ग्रह