डीएनए हिंदी: आपमें से अधिकतर लोग जानते होंगे कि बिल्ली को बायोलॉजिकली शेर के परिवार का माना जाता है लेकिन बेहद कम लोगों को यह पता होगा कि शेर की फैमिली से ताल्लुकात रखने वाली बिल्ली खीरे (Cucumber) से खौफ खाती है.

खीरे को देखकर डिप्रेशन में जा सकती है बिल्लियां

एक रिसर्च के मुताबिक, खीरे को अचानक अपने पास देखने भर से बिल्लियां गहरे तनाव (Depression) में जा सकती हैं. रिसर्च में इसके पीछे के कारणों का भी खुलासा किया गया. बताया गया कि शेर की मौसी को खीरे से सांप का भ्रम पैदा होता है यानी अपने बेलनाकार छवि के चलते एक झलक में बिल्ली कोे खीरा सांप की तरह नजर आता है और इससे उसे जान का खतरा महसूस होता है. 

इसके बारे में बात करते हुए पशु व्यवहारवादी जिल गोल्डमैन (Jill Goldman, a certified animal behaviourist) ने नेशनल ज्योग्राफिक (National Geographic) को बताया, बिल्लियों में प्राकृतिक तौर पर चौंकाने वाली सजगता होती है. यही प्राकृतिक गुण उन्हें खीरे को देखते ही उकसा देते हैं और वो उसे सांप समझकर डर से भाग खड़ी होती हैं.

'घातक हो सकते हैं प्रयोग के परिणाम'

उन्होंने आगे बताया कि खीरे के साथ बिल्ली पर इसके प्रयोग के परिणाम बेहद घातक होते-होते बचे. इस प्रयोग से डर के मारे बिल्लियां कई बार हड़बड़ी में खुद को चोट भी पहुंचा सकती हैं साथ ही सांप का डर उनके गहरे सदमें में ले जा सकता है.

Url Title
Cats can go into depression after seeing cucumber
Short Title
Research: खीरे को देखकर बिल्लियों को सूंघ जाता है सांप!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Research: खीरे को देखकर बिल्लियों को सूंघ जाता है सांप!
Date updated
Date published
Home Title

Research: खीरे को देखकर बिल्लियों को सूंघ जाता है सांप!