डीएनए हिंदी: आज हम आपको अगल-अलग देश की कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपके मन में भी ये सवाल आ सकता है कि क्या वाकई ये सच है?
Slide Photos
Image
Caption
सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन हमारे पड़ोसी देश चीन में किराए पर गर्लफ्रेंड मिलती है. यहां सिंगल लड़कों के लिए गर्लफ्रेंड बनाना बेहद आसान है. उन्हें किराए पर गर्लफ्रेंड के तौर पर लड़की मिल जाती है. हालांकि रेंट पर गर्लफ्रेंड रखने की शर्त होती है कि गर्लफ्रेंड हायर करने वाला शख्स लड़की को छू नहीं सकता है. लड़की उस शख्स को इमोशनल सपोर्ट देती है और उसकी गर्लफ्रेंड की तरह व्यवहार करती है.
Image
Caption
दूसरा किस्सा पड़ोसी देश पाकिस्तान से है. यहां Hudood Ordinance के अनुसार, आप वेस्टर्न देशों की तरह गर्लफ्रेंड नहीं रख सकते. अगर यहां कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा जाता है तो उसे सीधा जेल भेज दिया जाता है. यहां की सरकार शादी के बिना किसी पुरुष और महिला को एक साथ रहने की आजादी नहीं देती है यानी साथ रहने के लिए आपको शादी करनी ही होगी.
Image
Caption
अगला किस्सा UAE से है. यहां कपल को सार्वजनिक स्थान पर किस करने, गले लगाने और हाथ पकड़ कर चलने पर भी बैन है. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपको भारी हर्जाना भुगतना पड़ सकता है. साथ ही आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
Image
Caption
अमेरिकी कानून के मुताबिक अगर आप आर्म्ड फोर्स में हैं तो आपको प्रॉक्सी मैरिज करने का अधिकार है यानी अगर किसी कारणवश आप अपनी शादी में मौजूद नहीं है तो आपकी जगह कोई और रिश्तेदार या दोस्त प्रॉक्सी करता है और आपकी शादी उस व्यक्ति से हो जाती है.
Image
Caption
ये कानून जापान में लागू होता है. यहां आपको आपके छोटे भाई की गर्लफ्रेंड से शादी करने की इजाजत है. अगर आपका छोटा भाई और उसकी गर्लफ्रेंड इस बात के लिए राजी हैं तो आप उससे शादी कर सकते हैं.
Short Title
कहीं मिलती है किराए पर गर्लफ्रेंड तो कहीं प्रॉक्सी मैरिज का अधिकार