डीएनए हिंदी: विविधताओं से भरी इस दुनिया में इतना कुछ है देखने-समझने को कि कई बार कई चीजों पर यकीन ही नहीं होता. ये विविधताएं सिर्फ पशुओं और पेड़-पौधों के बीच नहीं अलग-अलग संस्कृति में भी देखने को मिलती हैं. ऐसी ही अलग संस्कृति और रीतियों से जुड़ी है आदिवासी जनजाति हिंबा.
Slide Photos
Image
Caption
हिंबा जनजाति से जुड़ी कई बातें दुनिया के लिए अनोखी और अलग हो सकती हैं. इनमें सबसे खास ये है कि इस जनजाति की महिलाएं अपने जीवन में सिर्फ एक ही बार नहाती हैं. ये दिन उनकी शादी का दिन होता है.
Image
Caption
हिंबा नामीबिया ( Namibia) की एक जनजाति है. ये एक बेहद खूबसूरत देश है जो अफ्रीका के दक्षिणी हिस्से में बसा है. यहां पहाड़ हैं, तालाब हैं, हरे-भरे मैदानी क्षेत्र हैं. घना जंगल है. इन सबके अलावा यहां की आदिवासी जनजाति हिंबा भी अपने जनजीवन के लिए मशहूर है.
Image
Caption
यहां एक परंपरा है जिसके आधार पर महिलाएं सिर्फ अपनी शादी के दिन ही नहाती हैं. इसके अलावा वे पूरी जिंदगी नहीं नहातीं. जो लोग उनकी सेहत और स्वच्छता को लेकर सवाल करते हैं उन्हें जवाब मिलता है कि वह खास तरह का लोशन इस्तेमाल करती हैं जिनसे वे कीटाणुमुक्त रहती हैं.
Image
Caption
बताया जाता है कि हिंबा जनजाति की महिलाएं नहाने की जगह खास जड़ी-बूटियों को पानी में उबालकर उसके धुंए से अपनी शरीर को ताजा रखती हैं ताकि उनसे गंध ना आए और किसी तरह के कीटाणु भी उनके शरीर को प्रभावित ना करें.
Image
Caption
इन महिलाओं को रेड वुमन के नाम से भी जाना जाता है.ये महिलाएं धूप से बचने के लिए एक अलग तरह के लोशन का प्रयोग करती हैं. हेमाटाइट नाम का एक खनिज होता है. इसकी धूल और जानवर की चर्बी से तैयार लोशन को ये महिलाएं अपने चेहरे पर लगाती हैं. इससे उनकी त्वचा का रंग लाल हो जाता है. यही वजह है कि इन्हें रेड वुमन भी कहा जाता है.