Skip to main content

User account menu

  • Log in

120 साल जीते हैं पाकिस्तान के इस समुदाय के लोग, कभी बीमार भी नहीं पड़ते

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. मानो या ना मानो
Submitted by Himani.diwan@z… on Thu, 11/25/2021 - 10:09

दुनिया भर में तरह-तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. लोगों का जीवनकाल कम होता जा रहा है. कम उम्र में ही लोग बड़ी-बड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. एक तरफ ये सारी समस्याएं हैं, वहीं दूसरी तरफ दुनिया का एक कोना ऐसा है जहां कोई बीमारी नहीं है. यहां के लोग ना सिर्फ फिट हैं बल्कि 120 साल तक जीते भी हैं. 
 

Slide Photos
Image
हुंजा घाटी
Caption

दुनिया का ये कोना पाकिस्तान में है. उत्तरी पाकिस्तान की हुंजा घाटी में रहने वाले हुंजा समुदाय के लोगों पर कई तरह की रिसर्च और रिपोर्ट प्रकाशित हो चुकी हैं.  इन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घाटी में रहने वाले लोग शारीरिक रूप से इतने मजबूत होते हैं कि उन्हें कोई बीमारी नहीं छू पाती है. इन्हें दुनिया के सबसे लंबे उम्र तक जीने वाले, खुश रहने वाले और स्वस्थ लोगों में गिना जाता है. 
 

Image
120 सालों का जीवनकाल
Caption

इनका औसत जीवनकाल लगभग 120 सालों का होता है, जो दुनिया के किसी भी देश के किसी समुदाय से ज्यादा है. इनके अनोखे तौर-तरीकों के कारण इनपर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं. फिल्में भी बन चुकी हैं. जेम्स हिल्टन के उपन्यास लॉस्ट हॉरिजन में भी हुंजा वेली के लोगों का जिक्र किया गया है. इसी किताब पर बाद में फ्रैंक कापरा की एक फिल्म भी आई थी. 

Image
कभी नहीं हुआ कोई बीमार
Caption

बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती. नोमैडिक वेबसाइट के मुताबिक यहां की महिलाएं 60 से 90 साल की उम्र तक गर्भवती होने की क्षमता रखती हैं. कई डॉक्टर और रिसर्चर इस समुदायक के साथ रहे भी ताकि उनके जीवन से जुड़ी अन्य बातों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. ऐसे ही एक वैज्ञानिक थे डॉ. रॉबर्ट मैकरिसन. वह कई सालों तक इस समुदाय के साथ रहे. उन्हें इस दौरान एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसे कैंसर, अल्सर या किसी अन्य तरह की कोई बीमारी हुई हो.

Image
साफ पानी, शुद्ध हवा
Caption

बताया जाता है कि हुंजा घाटी के लोगों का लाइफस्टाइल दुनिया के बाकी लोगों से काफी अलग है. यही वजह है कि उनका जीवनकाल ज्यादा लंबा और बेहतर है. यहां की मिट्टी भी काफी उपजाऊ है जिसके चलते अच्छी खेती करना यहां मुश्किल नहीं होता. यहां का पानी भी बेहद साफ और शुद्ध है. 
 

Image
कच्ची सब्जी और फल है मुख्य आहार
Caption

हुंजा वैली एक पहाड़ी पर स्थित है. इस पहाड़ी पर स्थित कई गांव कई हजार साल पुराने हैं. जबकि कई गांव सिर्फ सौ-दो सौ साल ही पुराने हैं.उनके खाने में बिलकुल शुद्ध आर्गेनिक सब्जी और फल शामिल होते हैं. जिससे उन्हें ज्यादा ताकत मिलती है. 

Image
डॉक्टरों ने भी की रिसर्च
Caption

डॉक्टरों द्वारा यहां के लोगों पर की गई रिसर्च बताती है कि यहां के लोग सिर्फ लंबा जीते ही नहीं हैं, बड़ी उम्र तक फिट भी रहते हैं. उनका इम्यून सिस्टम शानदार होता है. ये लोग पौधों से मिलने वाले फल और सब्जी ही खाते हैं. यहां होने वाली मुख्य खेती की चीजे हैं अंगूर, बेर, चेरी और आड़ू. इसके अलावा वे लोग गेहूं, ज्वार और दालें भी उगा लेते हैं. 

Section Hindi
मानो या ना मानो
Tags Hindi
पाकिस्तान
लंबी उम्र
हुंजा समुदाय
हुंजा वैली
Url Title
hunza community from pakistan live the longest and happiest
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
swatantra.mishra@dnaindia.com
Published by
swatantra.mishra@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
man from hunza valley
Date published
Thu, 11/25/2021 - 10:09
Date updated
Thu, 11/25/2021 - 10:09