डीएनए हिंदी : दुनिया भर के देश और इन देशों के अजब-ग़जब ढंग हैं. किसी देश में दीवारों को लिंग की तस्वीरों से सजाया जाता है तो किसी देश में पत्थर मुद्रा है. किसी देश में टमाटर की होली खेली जाती है. एक ज़िक्र भिन्न देशों और उनके अजब रंग-ढंग का
भूटान में फालुस पेंटिंग - भूटानी घरों में तने हुए लिंग की पेंटिंग आपको सरे आम मिल जाएगी. इसे फालुस पेंटिंग कहा जाता है. फालुस पेंटिंग ग्रामीण भूटानी घरों में कपड़ों में कढ़ाई के तौर पर, पत्थर और लकड़ियों की नक्काशी के रूप में खूब दिखती है.
इस देश में लिंग की इन तस्वीरों को गूढ़ चिह्न के तौर पर देखा जाता है जिससे अच्छे भाग्य की प्राप्ति होती है. लिंग की तस्वीर बनाने और इसकी पूजा करने का सिलसिला पंद्रहवीं शताब्दी से शुरू हुआ है. इसकी शुरुआत ड्रुकपा कुनले ने शुरू करवाई थी. उन्हें दैवीय पागल मिली की संज्ञा मिली हुई थी क्योंकि वे गैर पारम्परिक और अलग तरीके से पढ़ाई करवाते थे.
Facts: घूमती रहती है नेपाल की ज़मीन, इतने सालों में तय कर लेगी 1500 KM की दूरी
स्पेन की टमाटर की होली - ज़िंदगी न मिलेगी फिल्म का वह दृश्य याद है जब सारे पात्र टमाटर की होली खेलने में व्यस्त हैं. यह स्पेन की ख़ास परम्परा है. इसका नाम 'ला टोमाटिना' है, इसमें लोग एक दूसरे के ऊपर टमाटर फेंकते हैं. माना जाता है कि यह 1945 से खेला जा रहा है. इसे उन लोगों ने शुरू किया था जिन्हें उस वक़्त के एक ख़ास परेड में शामिल होने का मौक़ा नहीं मिला था. उस दिन से यह प्रथा हो गई कि अगस्त के आख़िरी बुधवार को बुनॉल में टमाटर की होली खेली जाती है. इसे देखने और इसमें शामिल होने दुनिया भर से लोग आते हैं.
माइक्रोनेशिया की पत्थर मुद्रा - माइक्रोनेशिया एक द्वीप देश है. प्रशांत महासागर पश्चिमी हिस्से में छोटे द्वीपों से बने इस देश में मुद्रा के तौर पर पत्थर चलते हैं, जिन्हें राई कहा जाता है. राई पत्थर चपटे डिश की तरह होते हैं जिनके बीच में छेद होता है. हर आकार के पत्थर का मूल्य तय होता है. कुछ पत्थर चार मीटर व्यास वाले भी होते हैं. हालांकि अब माइक्रोनेशिया की आधिकारिक मुद्रा डॉलर है फिर भी अधिकतर विनिमय अब भी राई में होता है.
आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.
- Log in to post comments