डीएनए हिंदी: दुनिया का इतिहास रहा है कि एक दौर में अधिकतर देशों को ताकतवर देशों ने अपना गुलाम बनाया है. भारत भी 200 साल अंग्रेजों का गुलाम रहा है. भारत को गुलाम बनाने वाले ब्रिटेन के बारे में तो यहां तक कहा जाता था कि ब्रिटेन में कभी सूर्य अस्त नहीं होता. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि ब्रिटेन हमेशा दूसरे देशों को अपना गुलाम या उपनिवेश बनाकर उन पर राज करता था. ऐसे में उसके राज का एक ना एक देश ऐसा होता ही है जहां सूर्य उदय हो रहा होता था.

यही सिलसिला चलता रहा और एक के बाद एक देश ब्रिटेन के गुलाम होते रहे और किसी को शायद ये गिनती करने का वक्त ही नहीं मिला कि ब्रिटेन आधी से ज्यादा दुनिया पर कब्जा जमा चुका है. अब हैरान करने वाला तथ्य ये है कि इस सबके बावजूद भी दुनिया के 22 देश ऐसे हैं  जिन पर ब्रिटेन कभी राज नहीं कर सका. 

इतिहासकार स्टुअर्ट लेकॉक ने अपनी किताब 'ऑल द कंट्री वी हैव एवर इन्वेडेड- एंड द फ्यू वी नेवर गॉट राउंड टू' में इस बारे में लिखा है. किताब में बताया गया है कि दुनिया के लगभग 200 देशों में से लगभग हर एक देश पर किसी न किसी रूप में ब्रिटेन ने शासन किया ही है लेकिन फिर भी 22 देश ऐसे हैं जिनपर ब्रिटेन कभी शासन नहीं कर पाया. यानी लगभग 90 प्रतिशत दुनिया पर ब्रिटेन का राज रहा है. ये किताब साल 2012 में प्रकाशित हुई थी. इसके बाद ये तथ्य सामने आए कि ब्रिटेन किस तरह ताकतवर रहा और उसने अलग-अलग समय पर अलग-अलग देशों में अपना शासन और हुकूमत स्थापित की. 

वो देश जिन पर कभी नहीं रहा ब्रिटेन का राज
1.ऐंदोरा
2. बेलारूस
3. बोलिविया
4. बुरुंडी
5.मध्य अफ्रीकी गणराज्य
6.चैड
7. कांगो
8. गुआतेमाला
9.आइवरी कोस्ट
10. किर्गिस्तान
11.लिचटेनस्टाइन
12. लग्जमबर्ग
13.माली
14. मार्शल आइलैंड्स
15. मौनेको
16.पैरग्वॉय
17.साओ टोमे ऐंड प्रिंसिपी
18. स्वीडन
19. उज्बेकिस्तान
20.वैटिकन सिटी
21. तजिकिस्तान
22.मंगोलिया
 

Url Title
britain never able to conquer these 22 countries
Short Title
इन देशों पर कभी राज नहीं कर पाया ब्रिटेन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
britain
Caption

ब्रिटेन का तिरंगा

Date updated
Date published