डीएनए हिंदी: Man Tell These 5 Lies To Their Partners- हर कपल का रिश्ता सच और विश्वास पर टिका होता है. पति-पत्नी हो या फिर लवर्स रिश्ते में सच और विश्वास का होना बेहद जरूरी है. एक छोटा सा झूठ आपके रिश्ते को अंदर से खोखला कर देता हैं. जिसकी वजह से दोबारा रिश्ते में पहले जैसा विश्वास बना पाना मुश्किल हो जाता है. अक्सर कई झूठ कपल (Lies in Relationship) बस ऐसे ही एंजॉयमेंट के लिए एक दूसरे से बोल जाते हैं. लेकिन कुछ झूठी बातें जानबूझकर बोली जाती हैं. आमतौर पर पुरुष अपने पार्टनर (Life Partner) से कुछ खास तरह के झूठ बोलते हैं. इनमें से कुछ झूठ से पार्टनर को फर्क नहीं पड़ता लेकिन कुछ झूठी बातें सामने वाले का दिल दुखा देती हैं. तो चलिए जानते हैं आमतौर पर पुरुष अपने पार्टनर से किस तरह का झूठ बोलते हैं.

पुरुष आमतौर पर अपने पार्टनर से बोलते हैं ये झूठ 

नशा नहीं करता हूं 

अक्सर जब रिलेशनशिप की शुरुआत होती है तो पुरुष अपनी पार्टनर से ये झूठ बोलते हैं कि वो शराब और सिगरेट इत्यादि का नशा नहीं करते हैं. क्योंकि लड़कियों को ये चीजें नापसंद होती हैं. ऐसे में लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए ऐसे झूठ बोलते हैं. इसके अलावा जब भी उनके मुंह से शराब या सिगरेट से आने वाली महक को लड़कियां पकड़ लेती हैं तो वो यह बोलकर इसे टालने की कोशिश करते हैं कि दोस्तों ने उन्हें जबरदस्ती पिला दिया. 

यह भी पढ़ें-  Sex Secret: महिलाओं में सेक्‍स की इच्‍छा बढ़ा देगा ये तरीका, मर्द जान लें ये राज की बात

तुम पहली हो 

पुरुष अक्सर अपनी पार्टनर से यह सफेद झूठ बोलते हुए नजर आते हैं कि उनके जीवन में उनकी पार्टनर ही पहली लड़की है जिसे वो प्यार करते हैं. इससे पहले उनके जीवन में कोई नहीं आया. दरअसल पुरषों के इस झूठ के पीछे की वजह होती है कि वो अपनी शादी-शुदा जीवन को खुश रखना चाहते हैं या फिर पुरुष यह जताना चाहते हैं कि वो उनकी जिंदगी में कितनी खास हैं. इसके अलावा इसकी दूसरी वजह यह भी होती है कि वो अपनी जिंदगी में किसी भी तरह का तूफान नहीं खड़ा करना चाहते हैं. क्योंकि जब भी लड़कियों को इस बात का पता चलता है, कि उनसे पहले किसी और के साथ भी पार्टनर का संबंध रह चुका है तो वो जीवन भर ताने मारती रहती है. इसलिए पुरुष अपने पार्टनर से पहले प्यार की कहानी छुपा लेते हैं.

वर्जिन हूं

'मैं वर्जिन हूं' यह एक ऐसा झूठ हैं जिसे पुरुष अक्सर अपनी पार्टनर को संतुष्ट करने के लिए बोलते हैं. दरअसल उन्हें लगता है कि उनकी पार्टनर यह चाहती है कि वो सिर्फ उनके लिए बने हैं. ऐसे में पुरुष अपने पार्टनर के सामने ईमानदारी और वफादारी का धौंस जमाने के लिए यह झूठ बोलते हैं. 

यह भी पढ़ें-  Side Effects of Not Having Sex: लंबे समय तक शारीरिक संबंध न बनाने से होती हैं ये बीमारियां

अच्छी नौकरी और सेविंग्स है 

ये झूठ ज्यादातर प्रेमी अपनी प्रेमिका को बोलते है. भविष्य में प्रेमिका को अपने साथ बनाए रखने के लिए प्रेमी यह झूठ बोलते हैं कि उनके पास अच्छी नौकरी और सेविंग्स है. भले ही ये दोनों चीजें उनके पास न हो. ऐसे में वो अपनी प्रेमिका पर ज्यादा पैसे भी उड़ाते हैं ताकि उन्हें यह यकीन हो जाए कि वो बहुत ज्यादा कमाते हैं. ऐसे में शादी के बाद जब सच सामने आता है तो ये झूठ पार्टनर को दुखी कर जाता है. 

तुम्हारे अलावा किसी को नहीं देखता 

पुरुष कई बार यह झूठ बोलते हुए नजर आ जाते हैं कि वो अपने पार्टनर के अलावा किसी को नहीं देखते भले ही भले ही उनकी नजर दूसरी लड़की पर हो. दरअसल, ऐसी बातें सुनना लड़कियों को काफी पसंद आता है. लड़कियों के इस साइकॉलोजी को लड़के अच्छी तरह से जानते हैं और दूसरी लड़की पर नजर रखते हुए वो इसकी भनक अपने पार्टनर को नहीं लगने देते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
virginity to job saving men tell 5 white lies to their wife girlfriend interesting reason behind interesting
Short Title
वर्जिनिटी से लेकर नौकरी और सेविंग्स तक पुरुष अपने पार्टनर से बोलते हैं ये 5 झूठ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Relationship Tips
Caption

वर्जिनिटी से लेकर नौकरी और सेविंग्स तक पुरुष अपने पार्टनर से बोलते हैं ये 5 झूठ

Date updated
Date published
Home Title

वर्जिनिटी से लेकर नौकरी और सेविंग्स तक पुरुष अपने पार्टनर से बोलते हैं ये 5 सफेद झूठ, क्यों करते हैं ऐसा?