डीएनए हिंदी : रिश्ते में सच और झूठ का चक्कर लगा हुआ ही रहता है. लाख दलीलें दी जाएं कि रिश्ता भरोसे और सच की नींव पर टिका हुआ है, झूठ से पार पाना मुश्किल ही है. रिलेशनशिप में झूठ बोलने के पीछे कई वजह हो सकती है. कई बार पार्टनर को खुश करने के लिए तो कई बार इम्प्रेस करने के लिए इसका सहारा लिया जाता है. कई बार ये झूठ इतने साधारण होते हैं कि सामने वाला सोचता रह जाता है, नहीं बोला जाता तो क्या ही बिगड़ जाता. आइए जानते हैं क्या हैं वे कॉमन झूठ जो अक्सर पुरुष अपने पार्टनर (Lies Men Speak) से बोल जाते हैं. 


फिलहाल मैं सिंगल हूंं 
देखा गया है कि अमूमन पुरुषों द्वारा किसी को रोमांटिकली अप्रोच करते हुए, प्यार का इज़हार करते हुए यह झूठ सबसे ज़्यादा बोला जाता है. ऐसा अक्सर अप्रोच किए गए व्यक्ति   के सामने क्लीन नज़र आने के लिए किया जाता है. 

Relationship Tips: शादी से पहले पार्टनर से पूछ लें ये सवाल, मजबूत रहेगा रिश्‍ता

मैंने उस रेड टॉप वाली को कब देखा 
टॉप का रंग काला, सफेद, नीला, पीला, हरा कोई भी हो सकता है पर यह झूठ वही रहता है. इस हार्मलेस झूठ (Lies in Romantic Relationship) से और कुछ होता हो या न होता है, पार्टनर थोड़ी देर के लिए ख़ुश ज़रूर हो जाती है. यह संभवतः रिश्ते की ज़रूरत को भी पूरा करता है. 


मेरे खयालों में केवल तुम हो 
इससे ज़्यादा रोमांटिक कुछ भी नहीं है. आपका चाहने वाला आपसे कहे कि आप उनके अतिरिक्त कुछ और नहीं सोचते हैं, ज़ाहिर तौर पर आप ख़ुश हो जाएंगे पर विज्ञान की मानें तो यह दावा झूठा है. एक व्यक्ति मिनट भर में औसतन साढ़े छः बातें सोच लेता है. हो सकता है कि इन बातों के केंद्र में आप हों पर हक़ीक़तन आपके पार्टनर की  सारी बातों में केवल आप नहीं हो सकती हैं. 

बीते हुए रिश्ते के बारे में 
हम अक्सर नहीं चाहते हैं कि हमारे बीते हुए रिश्ते की परछाई किसी भी तरह से हमारे नए रिश्ते पर पड़े. अक्सर नए रिश्ते को सहेजने के क्रम में पुरुष झूठ बोल देते हैं. यह झूठ आम तौर पर हानिकारक होता है जिसे इग्नोर किया जाना ही बेहतर होता है. इस मामले में ख़ास टिप (Relationship Tips) यह है कि भागे हुए भूत को छेड़ने से बचना चाहिए. जिस झूठ से वर्तमान में कुछ न बदल रहा हो, उसके पीछे न पड़ें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या काउंसलर से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
top 4 most common romantic relationship lies men tell to their female partners wife and girlfriend I am single
Short Title
Lies in Roman : रिश्ते में ये 4 टॉप झूठ बोलते हैं पुरुष, कहीं आपके पार्टनर ने भी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Common Lies by Men
Caption

Common Lies by Men

Date updated
Date published
Home Title

Lies in Romantic Relationship : रिश्ते में ये 4 टॉप झूठ बोलते हैं पुरुष, कहीं आपके पार्टनर ने भी तो नहीं कहा