डीएनए हिंदी: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कपल्स अपने-अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं लेकिन प्यार और स्टफ्ड टॉय का क्या नाता है? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इस बार टेडी डे मनाने से पहले हम आपको बताएंगे कि इस दिन की शुरुआत कब और कहां से हुई थी.
क्या है टेडी बियर का इतिहास?
कहा जाता है कि 14 नवंबर 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के एक जंगल में शिकार के लिए गए थे. इस दौरान उनके साथ सहायक होल्ट कोलीर भी था. जंगल में कुछ वक्त बिताने के बाद कोलीर की नजर एक काले रंग के घायल भालू पर पड़ी और उसने बिना देरी किए भालू को एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद सहायक ने राष्ट्रपति से भालू को गोली मारने की अनुमति मांगी. हालांकि भालू को घायल अवस्था में देखकर राष्ट्रपति रूजवेल्ट का दिल पिघल गया और उन्होंने जानवर की हत्या करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- Teddy Day Special: टेडी बियर के हर रंग का होता है खास मतलब, गिफ्ट करने से पहले जरूर जान लें
भालू के बच्चे के आकार का खिलौना
इधर 2 दिन बाद यानी 16 नवंबर को 'द वाशिंगटन पोस्ट' अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छापी गई. इस तस्वीर को कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था. वहीं अखबार में छपी तस्वीर को देखकर मॉरिस मिचटॉम नाम के एक व्यवसायी के मन में खयाल आया कि क्यों ना भालू के बच्चे के आकार का एक खिलौना बनाया जाए, व्यवसाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस यूनिक खिलौने को डिजाइन किया.
कैसे बड़ा 'टेडी' नाम?
खिलौना तैयार हुआ तो पति-पत्नी दोनों ने मिलकर उसका नाम 'टेडी' रख दिया. बते दें कि इस नाम के पीछे भी एक खास वजह थी. दरअसल राष्ट्रपति रूजवेल्ट का निकनेम टेडी था और क्योंकि यह खिलौना राष्ट्रपति को समर्पित था इसलिए उनके नाम को इस्तेमाल करने की अनुमति लेते हुए ऐसा किया गया. बस उस दिन से टेडी को प्यार की निशानी के तौर पर देखा जाने लगा. यही कारण है कि प्यार भरे इस हफ्ते में प्रेमी जोड़े एक दूसरे को निशानी के तौर पर टेडी बेयर गिफ्ट करते हैं.
- Log in to post comments
Teddy Day Special: प्यार और स्टफ्ड टॉय का क्या है नाता, क्या आप जानते हैं क्यों मनाया जाता है टेडी डे?