डीएनए हिन्दी: स्मार्ट फोन के आने के बाद सभी लोगों की लाइफ बहुत ही आसान हो गई है. हजारों लाखों किलोमीटर दूर बैठे इंसान से हम आराम से फोन के जरिए बातचीत कर सकते हैं. स्मार्ट टेक्नोलॉजी (Smart Technology) और डिवाइस से हमारी लाइफ आसान हो गई है, हालांकि यह हमारे लिए कई बार नुकसानदेह भी साबित होते हैं. हाल ही में स्मार्ट डिवाइस (Smartphone) बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) ने एक स्टडी की. इस स्टडी के अनुसार, स्मार्टफोन शादीशुदा लोगों के बीच रिश्तों को खराब करने की वजह बन रहा है.
स्मार्टफोन कंपनी Vivo India ने इस स्टडी के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलुरू, अहमदाबाद और हैदराबाद पुणे में एक हजार स्मार्टफोन यूजर्स का सर्वेक्षण किया था. इस स्टडी में ही यह खुलासा हुआ है कि वैवाहिक दंपत्ति के बीच मोबाइल फोन खराब रिश्तों की वजह बन रहा है. स्टडी में पाया गया कि 67 प्रतिशत लोग अपने पार्टनर के साथ होने के बाद भी फोन पर समय बिताते हैं. करीब 89 प्रतिशत लोग अपने पार्टनर के साथ कम बातचीत करते हैं और कम समय बीताते हैं.
लोगों को फोन चलाते समय कप्लस का दखल देना नहीं है बिल्कुल भी पसंद
88 फीसदी लोग ऐसे हैं जो मानते हैं कि स्मार्टफोन के बढ़ते यूज और दखल की वजह से लोग अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं. 84 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय स्पेंड करना चाहते हैं.
रोज इतने घंटे फोन पर स्पेंड करते हैं कपल्स
स्ट्डीज के अनुसार, दोनों ही पति और पत्नी दिन में लगभग 4.7 घंटे का समय स्मार्ट फोन पर बीताते हैं. साथ ही 73 प्रतिशत लोग मानते हैं कि कपल्स आपने पार्टनर से ज्यादा टाइम फोन पर बीताते हैं.
यह भी पढ़ेंः ये हैं दिल्ली-नोएडा की सबसे सस्ती जींस की मार्केट, 300 रु में मिल जाएंगे ब्रांडेड जैसे कॉम्बो ट्राउजर
70 प्रतिशत लोग काम सुनकर चिढ़ जाते हैं
इस स्टडी में यह भी खुलासा हुआ है कि अगर कोई स्मार्ट फोन में डूबा हुआ हो और उनका पार्टनर यानि पति या पत्नी कोई काम बताएं तो ऐसे में वह चिढ़ जाते हैं. करीब 70 प्रतिशत लोग ऐसे होते हैं जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय किसी और काम के मिलने पर चिढ़ जाते हैं.
88 प्रतिशत लोग फ्री टाइम में स्मार्ट फोन का करते हैं इस्तेमाल
करीब 88 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो खाली टाइम में स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं. 90 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो आराम करते टाइम फोन यूज करना बहुत पसंद करते हैं. रिपोर्ट बताती है कि कपल की इस लत से निजी संबंधों पर भी फर्क पड़ रहा है. कई बार पार्टनर के देर रात फाेन देखने से भी उकलाहट और अकेलापन महसूस करने जैसी दिक्कतें होती हैं.
स्टडी में हुए और भी कई खुलासे
सभी स्मार्टफोन यूजर्स करीब दो घंटे का समय फोन पर बीताते हैं. वहीं 89 फीसदी लोग ऐसे हैं जो समय मिलते ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं. कई लोग परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. साथ रहकर भी कपल साथ नहीं होते.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पति-पत्नी के बीच 'वो' बन रहा स्मार्टफोन, दरकते रिश्ते पर हुई स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे