डीएनए हिंदी: Tips For Couples To Stay In Love : अगर आप डिस्टेंस रिलेशनशिप ( long Distance Relationship) में हैं या आपकी शादीशुदा जिंदगी ( Married Life) से रोमांस गायब हो रहा है (Romance Disappearing) तो चिंता बिलकुल न करें. आपके खोते प्यार और रोमांस में एक चिंगारी आसानी से भरी जा सकती है. अगर आप अपने रिलेशनशिप को हमेशा यंग और रोमांस (Young And Romantic)से भरा रखना चाहते हैं तो कुछ टिप्स जरूर फॉलो कर लें. 

ऐसा संभव की साथ रहते हुए कई बार डिफरेंसेस बढ़ जाती हैं या बोरियत आने लगती है वहीं डिस्टेंस रिलेशनशिप में दूरियों के कारण रोमांस गायब होने लगता है लेकिन आपकी थोड़ी सी चाहत इस रिश्ते को हमेशा जवां रख सकती है. यहां आपको 5 ऐसे टिप्स  (5 Magical Rules For Happy And Successful Married Life) दे रहे हैं जो आपके रिश्ते को रिचार्ज कर देंगे.

ठेस न पहुंचाएं 

अक्सर लड़ाई-झगड़े में व्यक्ति यह भूल जाता है कि जिसे वो बुरा-भला कह रहा है वो इंसान कोई और नहीं बल्कि वो है जिससे वह प्यार करता है या जो उसे प्यार करता है. इसलिए लड़ाई-झगड़ा हो तो उन बातों को कहने से बचें जिसे सुनकर आपके पति या फिर पत्नी को  ठेस पहुंचे. ऐसे में आपको अपने गुस्से के साथ-साथ जुबान और भाषा पर काबू रखना होगा. 

 यह भी पढ़ें:  रिश्ते में नहीं रहा पहले जैसा प्यार और रोमांस? ये टिप्स लव-लाइफ में भर देंगे नया स्पार्क

एक-दूसरे पर दोष न मढ़ें 

लड़ाई के दौरान अगर आप अपनी हर गलती का जिम्मा अपने पार्टनर पर डालेंगे और अपनी गलती स्वीकार भी नहीं  करेंगे तो आप दोनों के लिए साथ रहना मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर में सिर्फ बुराइयां ही हैं और उससे आपकी शिकायतें खत्म नहीं होती हैं तो हो सकता है आप गलत रिश्ते का बोझ ले कर चल रहे हैं. ऐसे में सोच समझकर ही आगे बड़ें.

एक-दूसरे का सम्मान करें 

एक दूसरे से प्यार करने का मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि आप एक-दूसरे को कुछ भी कह दें. ऐसा करने से बचें और आपसी सम्मान बरकरार रखें. सम्मान मजबूत रिश्ते  का एक अभिन्न अंग है, ऐसे में जहां सम्मान ना हो वहां प्यार नहीं रह सकता. 

यह भी पढ़ें: आप चाहते हैं महिलाएं आपके इस प्रपोजल को कभी न ठुकराएं तो रात में जरूर करें ये काम

गलतफहमियां न पालें 

आपके रिश्ते के बीच अगर गलतफहमी बढ़ रही है तो उसे और गहरा होने का समय ना दें बल्कि समय रहते उन्हें खत्म करें. अगर आप अपने पार्टनर (Partner) से ही खुलकर अपने मन की बात नहीं कर सकते तो एकसाथ जीवन कैसे बिता सकते हैं. 

झूठ न बोलें 

अगर आप मजबूत रिश्ते की चाहत रखते हैं तो कभी भी झूठ न बोलें. रिलेशनशिप में झूठ एक दीमक की तरह होता है जो आपके रिश्ते को खोखला करने लगता है. ऐसे में अपने पार्टनर से सच बोलें. लंबे रिश्ते की बुनियाद कभी भी झूठ के बल पर नहीं टिक सकती.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Relationship tips for couples to stay in love 5 magical rules for happy successful romantic married life
Short Title
सालों बाद भी रिश्ते में रहेगा पहले जैसा प्यार, कपल्स बस इन बातों का रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Relationship Tips
Caption

रिश्ते को बनाए रखने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Date updated
Date published
Home Title

सालों बाद भी रिश्तों में गर्माहट और रोमांस रहेगा कायम, बस करना होगा ये छोटा सा काम