Valentine's Day के तहत सब कुछ तो हो गया. मतलब रेड रोज़ भी दे दिए. प्रोपोज़ वाली रस्म भी निभा ली गई. चॉकलेट खिलाकर इश्क़ में मिठास भी घोल दी. जानू को क्यूट सा टेडी भेजकर दिलबर की तरफ़ से ये मैसेज भी दे दिया गया कि लव हर पल उसके करीब रहेगा.

हफ्ता-ए-मुहब्बत के कई अहम दिन बीत चुके हैं मगर बिना 12 फरवरी और 13 फरवरी के जिक्र के तमाम बातें अधूरी रहेंगी. मुहब्बतों के हफ़्ते में ये दो दिन हग डे और किस डे के रूप में अपनी पहचान रखते हैं.

भले ही ये दो दिन हग और किस को समर्पित हों लेकिन वो बिरादरी जो सच्ची मुहब्बत की गिरफ्त में होती है उनके लिए ये दिन कोई हव्वा नहीं बल्कि एक आम दिन होता है. वहीं जिनकी मुहब्बत रूहानी न होकर सिर्फ शारीरिक सुख के लिए होती है, उनके लिए क्या मंडे? क्या संडे और क्या वैलेंटाइन डे? उन्होंने मुहब्बत की ही इसलिए है कि उनकी फिजिकल नीड्स पूरी होती रहें.

इस बिरादरी का एजेंडा एकदम क्लियर है. इन्हें दुनिया की परवाह नहीं. दुनिया का क्या है? दुनिया का तो काम ही बात करना है. इनकी नजर में दुनिया तेल लेने भी जाए तो इन्हें कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता.

OTT के इस दौर में जब मोबाइल स्क्रीन से लेकर टीवी की स्क्रीन तक, एंटरटेनमेंट के नाम पर धड़ल्ले से सेक्स परोसा जा रहा हो और लोग भी पूरे मजे से उसे देख रहे हों. पूरी ईमानदारी से बताइये क्या कोई है दुनिया में ऐसा जो निष्काम प्रेम करता हो? आप कितना भी क्यों न छिपा लें मगर आप भी सच्चाई से उतना ही वाकिफ हैं जितना कि हम.

मौजूदा वक्त में मुहब्बत का मयार कैसा है? एक उदाहरण से समझिए. याद करिये 1978 में आई राजकपूर की वो फ़िल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम.' फ़िल्म में भले ही प्रेम पर बल दिया गया हो, लेकिन उस फिल्म में भी निष्काम प्रेम के कॉन्सेप्ट को खारिज कर सारा फोकस सुंदरता पर ही रखा गया.

याद है न कि कैसे उस फ़िल्म में शशि कपूर तब दीवाने हो जाते थे, जब रोज सुबह वो फ़िल्म की नायिका ज़ीनत अमान की आवाज़ सुनते थे.  मगर जब फ़िल्म में शशि ने अपनी प्रेमिका या ये कहें कि सपनों की रानी का असली रूप देखा तो सारा इश्क़ काफूर हो गया.

बात थोड़ी अटपटी ज़रूर है. मगर सच्चाई यही है कि मौजूदा वक्त में इश्क़ का पैमाना पहले हग फिर किस और बाद में 'ज़रुरत' है. और हां जैसा माहौल है इश्क़ के मद्देनजर निष्काम प्रेम के कॉन्सेप्ट में गहरा विरोधाभास है.

एक ऐसे समय में जब हमारे पास फेसबुक, व्हाट्सएप, टिंडर, इंस्टाग्राम जैसी चीजें हों और हम उनका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हों. विरले ही होंगे वो आशिक और माशूका जिनका इश्क़ टेक्नोलॉजी के इस दौर में टेलीपैथी पर चलता होगा.

देखिये साहब ज़माना बहुत बदल चुका है. अब न तो मुहब्बत में कोई चांद तारे तोड़ता है न ही किसी के पास मजनू, रोमियो, फरहाद बनने का वक़्त है. आदमी गर्ल फ्रेंड बना रहा है और एक साथ कई बना रहा है और अपनी 'ज़रूरतें' पूरी कर रहा है.

आहत होने की कोई ज़रूरत नहीं है लेकिन एक बड़ी आबादी ऐसी है जिसे इश्क़ के नाम पर सिर्फ किस और हग से मतलब है. जानते तो ये भी हैं कि आज नहीं तो कल. कल नहीं तो परसों इन लोगों की शादी मम्मी डैडी की पसंद से हो जाएगी. फिर वही दफ्तर, रोजाना की शॉपिंग, बच्चों की फीस, अस्पताल, चूल्हा चौका और रोजाना की जिम्मेदारियां.

ओवर ऑल इश्क़ फ़साना है साहब. कहने बताने में बहुत अच्छा.  मगर जब बात निभाने की आती है तो बड़े से बड़े तुर्रम खां ढीले पड़ जाते हैं और हाथ पैर ठंडे कर लेते हैं.

कुल मिलाकर इक्कीसवीं सदी में इश्क़ होना चार दिन का चोचला है.  बाकि शाहरुख खान ने तो अपने गाने के जरिये पहले ही बता दिया है कि - दो पल की थी दिलों की दास्तां फिर हम कहां तुम कहां ?

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Reasons why Hug and kiss in Valentine week is a false narrative last love of parents choice in marriage
Short Title
Love इसलिए कि Hug-Kiss मिलता रहे, शादी के लिए 'लड़की' तो मम्मी देखेंगी...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जैसा आज का माहौल है प्यार का और रिलेशनशिप का पूरा कांसेप्ट ही बदल गया है
Date updated
Date published
Home Title

Love इसलिए कि Hug-Kiss मिलता रहे, शादी के लिए 'लड़की' तो मम्मी देखेंगी...

Word Count
682
Author Type
Author