डीएनए हिंदीः प्यार और सेक्स में जरूरी है कि आप पार्टनर के साथ जब इंवॉल्व हों तो पूरी तरह से उसमें शामिल हों. कई बार कामकाज के बोझ के कारण या सेक्सुअल लाइफ बोरिंग होने के कारण लोगों की मैरिड लाइफ में भी तनाव दिखने लगता है.
पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड न कर पाने या बाहरी तनाव के कारण सेक्सुअल लाइफ भी इफेक्ट होती है, लेकिन यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपकी मैरिड लाइफ को खुशियों से भर देंगे.
याद रखें मैरिड लाइफ को एंजॉयफुल बनाना महिला या पुरुष दोनों का काम होता है लेकिन बात अगर सेक्स की हो तो इसमें जिम्मेदारी पुरुष की ज्यादा होती है. क्योंकि महिलाओं के लिए सेक्स तभी एक प्लेजर बनता है जब आप उनको वो माहौल दें जिसमें वह एक्साइटमेंट फील करें. यह साइंटिफिकली प्रूव है कि महिलाओं को सेक्स में इंवॉल्व होने के लिए पर्याप्त समय चाहिए होता है. तो चलिए जानें कि सोने से पहले एक पुरुष को क्या जरूर करना चाहिए
यह भी पढ़ें ः Shocking Sex Fact: तो इसलिए महिलाएं करती हैं झूठे ऑर्गेज़्म का नाटक, जानिए क्या हैं उनके जवाब!
बिस्तर पर इंटिमेट होने से पहले जरूर कर लें ये काम
- अगर आप पार्टनर के साथ इंटीमेट होने का प्लान बना रहे तो उसे इस बात की जानकारी जरूर दें. अचानक से सेक्सुअली एक्टिव होना महिलाओं को बहुत एक्साइटेड नहीं करता है.
- बिस्तर पर आने से पहले पार्टनर के साथ बैठें, बातें करें ताकि एक माहौल तैयार हो.
- कमरे में लाइट डीम रखें, लाइट म्यूजिक के साथ आप कॉकटेल या मॉकटेल एंजॉय कर सकते हैं.
- पुरुष इस बात का ध्यान दें कि अगर पहल महिला की तरफ से हो रही तो आप उसका सम्मान करें और अपने किसी भी तरह के तनाव को खुद दूर कर उस पल को एंजॉय करें.
यह भी पढ़ें ः Sex fact: पुरुषों के लिए सेक्स का क्या मतलब है, भावनात्मक या शारीरिक जरूरत?
- खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर आने की भूल न करें, बल्कि साथ में एक छोटी और रोमांटिक वॉक लें और इस दौरान पार्टनर के साथ रोमांटिक बातें करें.
- पुरुषों को इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि अगर पार्टनर थका है या टेंशन में है तो उसे रिलेक्स करें. अरोमेटिक ऑयल से एक प्यार भरी मसाज भी आपके सेक्सुअल लाइफ को एंजॉयफुल बना देगी.
- जब भी आप मूड में हो तो इसका इंडिकेशन आप कमरें में अपने पार्टनर की पसंदीदा खुशबू या म्यूजिक से भी दे सकते हैं.
तो इन टिप्स को आप फॉलो करें और देंखे कैसे आपकी बोरिंग मैरिड लाइफ भी एंजॉयफुल बन जाती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Tips To Make Mood: सेक्सुअल लाइफ को स्पाइसअप करने के लिए पुरुष जरूर करें ये काम