डीएनए हिंदी: आज के दौर में प्‍यार और ब्रेकअप बहुत आसानी से हो जाता है. कई बार जब हम किसी के प्रति खिंचाव महसूस करते हैं तो यह समझ नहीं पाते कि ये प्‍यार है या केवल आकर्षण है. इस प्‍यार और आकषर्ण को समझने में लंबा वक्‍त गुजर जाता है. कुछ समय बाद रिलेशनशिप में रहने के बाद समझ आता है कि आपका वो प्‍यार केवल आकर्षण मात्र था. 

अगर आप भी प्‍यार में हैं तो आपको कुछ संकेत जरूर बता देंगे कि आपका अपने पार्टनर के प्रति केवल आकर्षण है या ट्रू लव. बस खुद से कुछ सवाल पूछे और अपनी भावनाओं को टटोलें. तो चलिए जानें किन तरीकों से आज लव और अट्रेक्‍शन को पहचान सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  क्‍यों गर्म पानी में फ्लेवर्ड कंडोम भिगाकर पी रहे युवा

क्‍या आपको अपने पार्टनर की चिंता होती है

क्‍या आपको अपने पार्टनर की परेशानी अपनी लगती है या उसकी चिंता रहती है? अगर आपको उसकी सेहत से लेकर उसके फाइनेंशियल समस्‍याओं की परवाह है तो आपका लव ट्रू है लेकिन आप अपने पार्टनर के साथ जब तक रहते हैं तब तक ही आप उसके लिए सोचते हैं या उसकी परेशानी आपको बहुत परेशान नहीं करती तो ये महज आपका कुछ दिनों का अट्रैक्‍शन हो सकता है. 

देखते ही हो गए दीवाने

प्‍यार में पड़ना एक लंबी प्रक्रिया होती है. कई बार लोग पहली नजर में ही प्‍यार में पड़ जाते हैं और कई बार आप किसी के साथ रहते-रहते उसके प्‍यार में पड़ते हैं. दोनों में बहुत अंतर होता है. पहली नजर का प्‍यार अमूमन आकर्षण से जुड़ा होता है. जब आप किसी के व्यवहार और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर प्‍यार में पड़ते हैं तो उसमे स्‍थायित्‍व होता है. जबकि कई बार पहली नजर आ का प्‍यार लुक और सौंदर्य पर निर्भर करता है. बेहतर ऑप्‍शन मिलने पर पुराने पार्टनर कई बार खलने लगते हैं. आप भी खुद को इन सवालों से खंगालें. 

यह भी पढ़ें: ये ग्रीन स्‍टोन सोई किस्‍मत जगा देगा, धन से लेकर सम्‍मान तक में नहीं होगी कमी 

दूरी को लेकर क्‍या है सोच

क्‍या आपको अपने पार्टनर के दूर जाने का गम सताता है या पार्टनर के दूर जाने के बाद भी आपका प्‍यार सामान्‍य रूप से वैसा ही रहता है. ये  दोनों ही चीजें बहुत बारीकी से समझने वाली हैं. आकर्षण के चलते कई बार आप अपने पार्टनर के साथ चिपके रहना चाहते हैं लेकिन अगर सच्‍चा प्‍यार है तो आप उसके दूर जाने से उसकी कमी महूसस करते हैं लेकिन आपका प्‍यार वैसा ही रहता है. आपको खोने का डर नहीं रहता. 
 
अपने पार्टनर की याद आना
सच्चा प्यार करने वाले लांग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में भी अपने प्‍यार को जिंदा रखते हैं. उन्‍हें अपने प्‍यार की परवाह होती है और वह उसका इंतजार भी करते हैं, लेकिन आकर्षण में इसके उलट होता है. पार्टनर के दूर जाते ही नई तलाश शुरू हो जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Love vs Attraction sign in relationship fact related in affair
Short Title
पार्टनर से है प्‍यार या केवल आकर्षण, ऐसे पहचानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Common Lies by Men
Caption

Common Lies by Men

Date updated
Date published
Home Title

Love vs Attraction: पार्टनर से प्यार या केवल अट्रैक्शन? ये संकेत बता देंगे सच