डीएनए हिंदी: Live In Relationship Tips- हाल ही में हुई दिल दहला देने वाली घटना (Shraddha Murder Case) के बाद समाज में लिव-इन रिलेशनशिप (Live In Relationship) को बुरी नजर से देखा जाने लगा है. जमाना भले ही मॉर्डन हो चला है लेकिन समाज में 'लिव- इन रिलेशनशिप को अभी भी गलत माना जाता है. आज के दौर में शादी से पहले एक लड़का और एक लड़की अपनी स्वेच्छा से पति-पत्नी की तरह एक ही छत के नीचे रह सकते हैं. इसके लिए कई कानून भी बनाए गए हैं.  लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी जोड़ों पर भी कुछ नियम और कानून लागू होते हैं. इसका इस्तेमाल कर वे अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको इन कानूनों के बारे में बताने वाले हैं. 

लिव-इन रिलेशनशिप’ में रह रहे कपल्स को ये 5 बातें पता होनी चाहिए (Keep These Things in Mind in Live in Relationship) 

इस स्थिति में माने जाएंगे शादी-शुदा

अगर कपल्स एक दूसरे के साथ ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में साथ रह रहे हैं, साथ खा रहे हैं या फिर साथ सो रहे हैं तो शादी-शुदा माने जाएंगे. ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में रहने वाले दो लोग कानून के हिसाब से शादी-शुदा कंसिडर किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: लिव इन में रहते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, सालों चलेगा प्यार का ये रिश्ता

धोखा देना है दंडनीय अपराध

लिव-इन रिलेशनशिप' में रहने वाले कपल्स अगर अपने दूसरे पार्टनर को धोखा देता है तो यह एक दंडनीय अपराध माना जाता है. ऐसे में पीड़ित अगर चाहे तो आईपीसी की धारा 497 के तहत अपने पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज कराकर उसे सजा भी दिला सकता है.

इस स्थिति में ही मिलेगा गुजारा भत्ता

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले दोनों पार्टनर्स कमाऊ हैं तो उनका आपसी खर्चा उनकी ‘म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग’ पर आधारित हो सकता है. इसके अलावा अगर आप अपने पार्टनर से किसी वजह से अलग होती हैं और कुछ दिनों के लिए गुजरा भत्ता की मांग करती हैं तो आपको यह केवल उसी स्थिति में दिया जाएगा जब आप रिलेशनशिप में रहने की बात को साबित कर दें.

बच्चे को मिलता है कानूनी अधिकार 

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल्स बच्चे तो पैदा कर सकते हैं लेकिन किसी बच्चे को गोद नहीं ले सकते. यह अधिकार उनके पास नहीं है. इसके अलावा हिंदू मैरिज एक्ट के तहत लिव इन रिलेशनशिप से जन्मे बच्चे को वो सभी कानूनी अधिकार प्राप्त होते हैं जो एक शादीशुदा कपल्स के बच्चे को मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें:  रिश्ते में नहीं रहा पहले जैसा प्यार और रोमांस? ये टिप्स लव-लाइफ में भर देंगे नया स्पार्क

बच्चे को दे सकती है जन्म

लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए अगर पार्टनर प्रेग्नेंट हो जाती है और वो बच्चे को जन्म देना चाहती हैं तो वह बच्चा वैध माना जाएगा. ऐसे में एक शादीशुदा कपल की तरह उस बच्चे की देखभाल करने की पूरी ज़िम्मेदारी उस जोड़े की ही होगी. इसके अलावा कन्या भ्रूण हत्या और गर्भपात से संबंधित सभी प्रावधान लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स पर भी लागू होते हैं. 

(नोट- यह लेख आपको केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, ऐसी स्थिति में कानूनी सलाह जरूर लें)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
law for live in relationship after shraddha murder case live in ke liye kya kehta hai kanun
Short Title
Live In Relationship में रहने वाले जान लें अपने अधिकार, क्या कहता है कानून
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Live In Relationship
Caption

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल्स को ये 5 बातें होनी चाहिए पता

Date updated
Date published
Home Title

Shraddha Murder Case: Live In Relationship में रहने वाले जान लें अपने अधिकार, क्या कहता है कानून