Tips For Married Life: खुशहाद शादी-शुदा जिंदगी हर कपल का सपना होता है. अगर आप भी अपनी जिंदगी में कुछ अच्छी आदतों को शामिल कर लें तो रोज-रोज के झगड़े बंद हो जाएंगे. इन अच्छी आदतों को खुद में शामिल करने का मतलब बिल्कुल भी ये नहीं है कि आपमें कुछ बुराइयां हैं. ये टिप्स अच्छे से बहुत बेहतर बनने में काम आता है.
Slide Photos
Image
Caption
शादी-शुदा जिंदगी में अक्सर पार्टनर एक-दूसरे की तारीफ करना भूल जाते हैं. अगर आपके पति ने आपके लिए कोई नई ड्रेस खरीदी है तो तारीफ करना और शुक्रिया कहना न भूलें. अगर वाइफ ने आपके लिए कोई खास डिश बनाई है तो भी तारीफ में कसर न छोड़ें.
Image
Caption
हर पेरेंट्स की अपने बच्चों के लिए बहुत से सपने होते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि कपल के बीच में बच्चों की परवरिश को लेकर काफी झगड़े होने लगते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो मिल-बैठकर बात करें. दोनों मिलकर एक-दूसरे से बात करें और बच्चों की परवरिश कैसे करनी है, इस पर एक म्युचुअल डिसीजन लें.
Image
Caption
ज्यादातर परिवारों में ऐसा होता है कि फाइनेंशियल प्लानिंग और फैसले अक्सर पुरुष ही लेते हैं. पिछले कुछ सालों में स्थितियां बदली हैं लेकिन अभी भी इस मामले में बड़े फैसले पुरुष ही कर रहे हैं. अगर आपके घर में ऐसा हो रहा है तो तुरंत इस चीज को बदलें. आर्थिक मामलों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात आपस में शेयर करनी चाहिए. इससे पैसों, बचत और फिजूलखर्ची जैसे मुद्दों पर होने वाली लड़ाई खुद-ब-खुद कम हो जाएगी.
Image
Caption
शादी के बाद कई बार कम्पैटिबिलिटी की परेशानी होती है. अगर आपके रिश्ते में भी छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होती है तो बात नहीं करने या नजरअंदाज करने के बजाय एक-दूसरे को समझें. एक दूसरे के साथ वक्त बिताएं और बताएं कि आपको किन चीजों से तकलीफ हुई है, आप कौन से बदलाव पार्टनर में देखना चाहते हैं. इससे रिश्ते में नई मिठास भर जाएगी.
Image
Caption
हो सकता है कि पिछले कुछ समय से आपके पति या पत्नी को करियर में मनचाहा मुकाम नहीं मिल रहा हो. ऐसा भी हो सकता है कि किसी और वजह से उनके लिए परेशानी भरे हालात हों. अगर ऐसे वक्त में आप एक-दूसरे का संबल नहीं बन पा रहे हैं तो झगड़े स्वाभाविक हैं. इन झगड़ों को बढ़ाने की बजाय खत्म करें. खुद को याद दिलाएं कि आपने पार्टनर के साथ हर कदम साथ चलने का वादा किया है.