क्वॉलिटी टाइम की बात हो या पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करने की, अक्सर हम वही पुरानी चीजें दोहराते हैं. कभी संडे को मूवी देखने चले गए तो कभ देर रात लॉन्ग ड्राइव पर. ज्यादा दूर जाने का दिल किया तो कभी आस-पास के किसी डेस्टिनेशन पर या फिर लॉन्ग वीकेंड में किसी हिल स्टेशन से घूमकर लौट आते हैं. इन सब तरीकों से बोर हो गए हैं और कुछ अलग करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स.
Slide Photos
Image
Caption
याद करिए कि आखिरी बार कब आपने हाथों में हाथ डालकर नदी किनारे या किसी पार्क की बेंच पर बैठकर पक्षियों की आवाज सुनी थी? कब आखिरी बार साथ सूरज को डूबते देखा था? कुछ अलग करना चाहते हैं तो अपने प्रिय लोगों के साथ देर तक बैठकर प्रकृति को निहारें. यह आपके रिश्ते में नई ऊर्जा भरने के लिए काफी है.
Image
Caption
क्वॉलिटी टाइम में वह समय भी शामिल हो सकता है जिसमें आप अपने सभी प्रिय लोगों के साथ अच्छा वक्त बिताते हों. यह पूरे परिवार के साथ लंच या डिनर हो सकता है. दोस्तों और खास लोगों के साथ कहीं पिकनिक का प्रोग्राम भी बना सकते हैं.
Image
Caption
याद करें और टटोलें कि एक-दूसरे के साथ आपको क्या करना अच्छा लगता था? हो सकता है कि वह मॉर्निंग वॉक या जिम में साथ एक्सरसाइज करना हो. ऐसा भी हो सकता है कि वह साइकल चलाना या कहीं पास की नदी में जाकर फिशिंग करना हो. कब तक उन लम्हों को बस याद करते रहेंगे? इस वीकेंड साइकल निकालिए और चल पड़िए एक सुहाने सफर और मजेदार रास्तों पर.
Image
Caption
आउटिंग का मतलब बस बाहर जाना, आरामदेह होटल में ठहरना नहीं है. एक-दूसरे को समझने और करीब से जानने के लिए किसी गांव में या दूर-दराज के इलाके में कैंपिंग कर सकते हैं. दोनों साथ में कसी पहाड़ी पर चढ़ने या मूनलाइट कैंपिंग का ग्रुप जॉइन कर सकते हैं.
Image
Caption
किसी अच्छे रेस्टोरेंट या कैंडल लाइट डिनर तो आपने जरूर किया होगा. इस बार कुछ अलग करना है तो घर में ही क्यों नहीं ट्राय किया जाए. घर की बालकनी या डाइनिंग टेबल पर इसका इंतजाम किया जा सकता है. घर के बने खाने में आप दोनों अपने दिल की बातें एक-दूसरे से शेयर कर सकते हैं.