डीएनए हिंदी: 6 जुलाई को पूरी दुनिया में किस डे (International Kiss Day) के तौर पर मनाया जाता है. प्रेम में चुंबन दरअसल दिल और व्यवहार के राज़ खोलने का एक तरीका भी है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि रिश्ते और प्रेम को लेकर आपके साथी के दिमाग में क्या कुछ चल रहा है तो उनके दिए किस से बहुत कुछ समझ सकते हैं. जानिए ऐसे ही कुछ दिलचस्प तथ्य.
Slide Photos
Image
Caption
अगर पार्टनर अक्सर ही आपको माथे पर किस करता है, गुडबाय किस हो या कई दिनों बाद मिले हों तब भी सबसे पहले फॉरहेड किस देता है तो इसका मतलब है कि आपका प्रेमी इस रिश्ते को लेकर गंभीर तो है ही उसके अंदर जिम्मेदारी का भी भाव है. आपकी खुशी और प्यार दोनों उसके लिए बहुत अहम हैं.
Image
Caption
आम तौर पर आपके पार्टनर अगर होंठों पर ही चूमना पसंद करते हैं तो इसका मतलब है कि इस रिश्ते और प्रेम में वह बेहद पैशनेट हैं. हमेशा होठों को चूमने वाले प्रेमी डूबकर प्यार तो करते ही हैं उन्हें हमेशा अपने पार्टनर के आसपास रहना ही पसंद होता है. इसके अलावा, ऐसे प्रेमी कुछ हद तक अपने पार्टनर को खो देने की असुरक्षा से भी भरे होते हैं.
Image
Caption
कुछ लोग अपने पार्टनर को गर्दन पर जोरदार किस करते हैं. ऐसे लोगों के लिए रिश्ते में शारीरिक आकर्षण अहम होता है और वह अपने पार्टनर की शारीरिक डील-डौल, खूबसूरती से बहुत तक आकर्षित होते हैं. इनके लिए प्यार के साथ-साथ शारीरिक संबंध भी महत्वपूर्ण होते है.
Image
Caption
कुछ लोग हमेशा गाल पर किस करते हैं और उन्हें अपने पार्टनर को गाल पर किस करना बहुत पसंद होता है. अगर आपके पार्टनर की भी यही खासियत है तो इसका मतलब है कि वह स्वभाव से बेहद रोमांटिक है. रिश्ते में रोमांस के साथ वह एक-दूसरे को खुश करने के लिए सरप्राइज देना भी पसंद करते हैं.
Image
Caption
एक रिश्ते में चुंबन से अक्सर पार्टनर की प्रेम और खुशी ही मानी जाती है लेकिन इसके अलावा भी बहुत सी बातें चुंबन में छुपी होती हैं. कई बार ऐसा भी हो सकता है कि अगर पार्टनर बहुत तनाव में हो या दुखी तो आपका प्यार भरा किस उसे रिलैक्स कर दे. इसी तरह कभी-कभी निराश होने या अकेलेपन में भी चुंबन किसी दवाई की तरह काम करता है.